हरिद्वार:
जिलाधिकारी अधिकारी श्री दीपक रावत, मुख्य विकास अधिकारी
श्री विनीत तोमर ने जगजीतपुर पंचायत घर पहुंच यहां संचालित दो आंगनबाड़ी
केंद्रों के बच्चों के अन्न प्राष्न और गर्भवती माताओं के लिए सरकारी
कार्यक्रम गोद भराई कार्यक्रम में पहंचे। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के
बच्चों के साथ केक काटकर नव वर्ष भी मनाया। इस उपलक्ष्य में ग्रामीण
निर्माण विभाग प्रखण्ड हरिद्वार की ओर से सहयोग स्वरूप आंगनबाड़ी केंद्र के
बच्चो के लिए को दिये गये 100 गर्म वस्त्र जिलाधिकारी, मुख्य विकास
अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुकेल चैधरी, अधिशासी अभियंता आरईएस
श्री रामजी लाल, एई श्री अनंत सैनी, जेई श्री सुनील तोमर ने संयुक्त रूप्
से बच्चों को प्रदान किये।
आंगनबाड़ी केंद्र पर छः माह के शिशु
के सही विकास के लिए ठोस आहार प्रारम्भ किये जाने की जानकारी देने के
उद्देश्य से किये जाने वाले अन्न प्राष्न भी जिलाधिकारी शिशुओं को अपने हाथ
से ठोस आहार खिलाकर की। डीएम ने केद्र में आयी माताओं, को स्वंय तथा
शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार द्वारा संचालित योजनओं का पूर्ण लाभ
लेने के लिए समय से केद्रों पर स्वयं तथा अपने बच्चों के पंजिकरण को
अनिवार्य रूप् से कराये जाने को लेकर प्रेरित किया। उन्होंने सर्दी के मौसम
में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गर्म वस्त्र प्रदान कर सहयोग किये जाने
पर विभागीय अधिकारियों की सराहना की। आंगनबाड़ी की लाभार्थी गर्भवती
महिलाओं की गोद भराई रस्म जिला सूचना अधिकारी सुश्री अर्चना तथा बाल विकास
अधिकारी सुश्री वर्षा शर्मा तथा शैली प्रजापति ने की।इस अवसर पर सुपरवाईजर
प्रीती अरोडा, चंद्रकांता काला, उषा रानी,कंचन पंवार, गीता शर्मा उपस्थित
थे।
हरिद्वार:
जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत आज सायं सुल्तापुर स्थित पौराणिक पंचेश्वर
मंदिर दर्शन को पहुंचे उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर,
एसडीएम लक्सर श्री कौस्तुभ मिश्र उपस्थित रहे।
डीएम ने यहां
पूर्जा अर्चना कर भगवान शिव का आर्शीवाद प्राप्त कर जनपद की खुशहाली की
कमाना की। उन्होंने मंदिर के जीर्णाद्धार को अत्यंत आवश्यक बताते हुए शीघ्र
ही इस पर कार्य किये जाने की बात पुजारी से कही। उन्होंने गांव में बह रही
गंगा नदी की पश्चिमी धारा के भी दर्शन किये व नदी के घाटों व आस-पास के
क्षेेत्र के सौन्दर्यीकरण के कार्य को कराये जाने की आवश्यकता बतायी।
डीएम
ने गांव झबरेड़ा के ग्रामीणों की शिकायत पर दबंग विनय सैनी द्वारा जबरन
गांव में बनी पानी की टंकी का संचालन करने तथा पानी के बदले लिये गये ,यूजर
चार्ज का गबन करने की शिकायत पर विनय सैनी के विरूद्ध लक्सर थाने में 420
का मुकद्दमा दर्ज कराने के निर्देश दिये।
.png)


एक टिप्पणी भेजें