Halloween party ideas 2015

टिहरी गढ़वाल ( धनोल्टी )


टिहरी जिले के पर्यटक धनोल्टी के साथ साथ तिब्बत सीमा से सटे जिले के सीमांत गांव गंगी पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से लिपट चुका है, लगतार हो रही बर्फबारी से सीमांत गांव गंगी का बाजारों से पूरी तरह संपर्क कट चुका है ग्रामीण अपने ही गांव में कैद हो गए हैं नजदीकी बाजारों से सम्पर्क कटने से दुरस्त गांव गंगी के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं,ग्रामीणों अपने रोजमर्या के कार्यों के लिए घर से निकल पा रहे हैं
सीमांत गांव गंगी जो कि तिब्बत सीमा से सटा टिहरी जिले का आखरी गांव है लगातार हो रही बर्फ बारी से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है गंगी गांव का तापमान -3 डिग्री तक पहुच चुका है जो अब ग्रामीणों की परेशानियों को और भी बढ़ाने लगा है सीमांत गांव गंगी के सभी प्राकृतिक जलस्रोत भी बर्फ में तब्दील हो चुके है अब ग्रामीणों को पेयजल की समस्या सताने लगी है एक तरफ ग्रामीणों की बर्फ़बारी से बढ़ती परेशानियां और दूसरी ओर   बर्फबारी का लुफ्त लेते बच्चे,बच्चे बर्फबारी में अपनी मस्ती को दोगुना कर बर्फबारी का पूरा लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं
वहीं टिहरी जिले के पर्यटक नगरी धनोल्टी में भी सीजन की बर्फबारी से पर्यटक नगरी भी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है पर्यटक नगरी का तापमान भी 0 डिग्री से नीचे पहुँच चुका है पानी के पाइप पूरी तरह बर्फ के तब्दील हो चुके है होटल व्यवसाय व स्थानीय लोग पानी के पाइपों में आग जलाकर पानी की सप्लाई कर रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.