Halloween party ideas 2015


हरिद्वार;

 गंगा संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय बींइग भगीरथ फाऊण्डेशन व हरिद्वार नागरिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में रन फाॅर गंगा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने गंगा स्वच्छता व निर्मलता का संदेश देते हुए हरिद्वार की सड़कों पर जनजागरूकता फैलाते हुए गंगा को अविरल स्वच्छ रखने की अपील की। शिखर पालीवाल ने कहा कि बीइंग भगीरथ की टीम प्रत्येक रविवार को गंगा घाटों पर सफाई अभियान निरंतर चलाती आ रही है। हरिद्वार की आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है। गंगा को प्रदूषण मुक्त रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है।

 धर्म की नगरी की महत्ता मां गंगा से है। देश के कोने कोने से श्रद्धालु भक्त आस्था लेकर हरि की नगरी में पहुंचते हैं। गंगा घाटों एवं तटों को स्वच्छ सुन्दर बनाने में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। रन फार गंगा हरिद्वार के नागरिकों के लिए एक सकारात्मक संदेश दे गया। हजारों युवाओं ने इस जनचेतना दौड़ मे हिस्सा लेकर जनजागरूकता पैदा की। रानीपुर विधायक आदेश चैहान व मेयर अनीता शर्मा ने रन फार गंगा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने की कई योजनाएं चला रही हैं। उन योजनाओं का लाभ आने वाले समय में मिलेगा।

 जल्द ही गंगा पूरी तरह निर्मल और स्वच्छ होगी। बीइंग भगीरथ की टीम के प्रयास सराहनीय हैं। युवा जिस और जुट जाता है। अवश्य ही वे कार्य पूरे होेते हैं। विधायक सुरेश राठौर ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि युवाओं को गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए।

जगदीश लाल पाहवा, संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन, महामंत्री देवेंद्र शर्मा, कुलभूषण सक्सेना ने सभी आभार प्रकट किया। संस्था के संरक्षक प्रो.पीएस चैहान ने छात्र छात्राओं को गंगा को स्वच्छ रखने के की शपथ दिलायी। इवेंट में एसएमजेएन कालेज के गौरव सिंह तथा दिल्ली से आये उज्जवल ने प्रथम स्थान, भल्ला काल्ेाज के अंकित चैहान और चिन्मय डिग्री कालेज के रविंद्र सिंह ने द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में व्हिज किड स्कूल की दिव्यांशी त्यागी प्रथम तथा अरिहंत कालेज की नीलम, एवं मीना बिष्ट ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एचईसी कालेज के निदेशक संदीप चैधरी, वेणु त्यागी, जगदीश विरमानी, प्रमोद शर्मा सिडकुल एसेाशिएसन से हरेंद्र गर्ग, राज अरोड़ा, शिवम अरोड़ा, आदित्य भाटिया, गर्व, कर्ण, नवन मिश्रा, जितेंद्र चैहान, विपिन सैनी, हन्नी सैनी, आदित्य भारती, सोनम पाहवा, स्वाति, कनिका, शिवानी, सिमरन, दीपिका, सुयश वालिया, विक्रम भुल्लर, उज्जवल बत्रा, अश्विनी मित्तल, संदीप खन्ना, उद्योगपति मनमोहन जैन, संजीव त्यागी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.