श्रमिक समस्याओ के निराकरण की उठायी माँग
श्यामपुर :
उत्तम सिंह
शुक्रवार को लालतप्पड़ स्थित औद्योगिक क्षेत्र मे स्थानीय युवाओं एव उत्तराखंड श्रमिक सघर्ष संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के अठूरवाला प्रथम वार्ड संख्या -08 से निर्वाचित सभासद सन्दीप नेगी का जोरदार स्वागत किया । लालतप्पड़ क्षेत्र मे बाईक रैली निकाली । श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष अमित चौहान,उपाध्यक्ष पवन नेगी व रविन्द्र रावत ने कहा सभासद सन्दीप नेगी निस्वार्थ भाव से लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों की हको की लडाई लडी और उनको अधिकार दिलाये । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवा व संगठन कार्यकत्ताओं ने बाईक रैली एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर नवनिर्वाचित सभासद को सम्मानित किया। जिसमें युवाओं एव श्रमिकों ने नवनिर्वाचित सभासद से इसी तरह संघर्ष करते हुये निम्न समस्या के समाधान की मांग की । जिसमें प्राईवेट कम्पनी मे कार्यरत श्रमिकों के न्यूनतम वेतमान मे बढोत्तरी के प्रयास एवं लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र मे रोडवेज बस स्टापेज की व्यवस्था की माँग की ।
जिसमें भाजयुमो के पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नवनिर्वाचित सभाभद सन्दीप नेगी ने कहा कि वह आगे भी युवा एव श्रमिकों के हितो के लिये सघर्ष करते रहेगें । इस अवसर पर उत्तराखंड श्रमिक संघर्ष संगठन जिलाध्यक्ष अमित चौहान, भारत मनचन्दा ,पवन नेगी राजेन्द्र सजवाण,रविन्द्र रावत,राकेश सजवाण,सतीश बैलवाल,हिमांशु राणा ,सतीश असवाल,मनजीत ,मुकेश पंवार आदि मौजूद रहे ।
श्यामपुर :
उत्तम सिंह
शुक्रवार को लालतप्पड़ स्थित औद्योगिक क्षेत्र मे स्थानीय युवाओं एव उत्तराखंड श्रमिक सघर्ष संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के अठूरवाला प्रथम वार्ड संख्या -08 से निर्वाचित सभासद सन्दीप नेगी का जोरदार स्वागत किया । लालतप्पड़ क्षेत्र मे बाईक रैली निकाली । श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष अमित चौहान,उपाध्यक्ष पवन नेगी व रविन्द्र रावत ने कहा सभासद सन्दीप नेगी निस्वार्थ भाव से लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों की हको की लडाई लडी और उनको अधिकार दिलाये । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवा व संगठन कार्यकत्ताओं ने बाईक रैली एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर नवनिर्वाचित सभासद को सम्मानित किया। जिसमें युवाओं एव श्रमिकों ने नवनिर्वाचित सभासद से इसी तरह संघर्ष करते हुये निम्न समस्या के समाधान की मांग की । जिसमें प्राईवेट कम्पनी मे कार्यरत श्रमिकों के न्यूनतम वेतमान मे बढोत्तरी के प्रयास एवं लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र मे रोडवेज बस स्टापेज की व्यवस्था की माँग की ।
जिसमें भाजयुमो के पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नवनिर्वाचित सभाभद सन्दीप नेगी ने कहा कि वह आगे भी युवा एव श्रमिकों के हितो के लिये सघर्ष करते रहेगें । इस अवसर पर उत्तराखंड श्रमिक संघर्ष संगठन जिलाध्यक्ष अमित चौहान, भारत मनचन्दा ,पवन नेगी राजेन्द्र सजवाण,रविन्द्र रावत,राकेश सजवाण,सतीश बैलवाल,हिमांशु राणा ,सतीश असवाल,मनजीत ,मुकेश पंवार आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें