Halloween party ideas 2015




ऋषिकेश;

 परमार्थ निकेतन में संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार, श्री सुरेश खन्ना जी पधारे उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टर फेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

 स्वामी जी महाराज और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जी के मध्य प्रयाग कुम्भ को स्वच्छ, हरित और गंगा में गिरते नालों को स्वच्छ करने हेतु भारतीय तकनीकी पर आधारित जियो ट्यूब तकनीक को ग्राउण्ड प्लान तहत उपयोग करने हेतु विशद चर्चा हुयी। स्वामी जी महाराज ने कहा भी हमारी जीवनदायिनी नदियां है तभी हमारे देश में कुम्भ महोत्सव जैसा आध्यात्मिक आयोजन सदियों से किया जा रहा है। कुम्भ विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक उत्सव है और इस महोत्सव को स्वच्छ, हरित और यादगार बनाना हर भारतीय का परम कर्तव्य है।
  नीदरलैंड से आयी ब्रिजित वैन बरेन, इनर सेंस की संस्थापक और मैरियन, प्रबन्ध निदेशक पीस प्लेज जो विश्व स्तर पर जल संरक्षण, ऊर्जा, हेल्थ केयर, विश्व शान्ति के लिये कार्य कर रहे है। इनके दल ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से मुलाकात कर जल संरक्षण और विश्व शन्ति के मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
 स्वामी जी महाराज, श्री सुरेश खन्ना जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी ने नीदरलैण्ड से आये दल से गंगा सहित भारत की अन्य नदियों को स्वच्छ और अविरल बनाने हेतु सरकार, परमार्थ निकेतन गंगा एक्शन परिवार, इनर सेंस और पीस प्लेज नीदरलैण्ड मिलकर कार्य करने हेतु विस्तृत चर्चा की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती  महाराज ने कहा कि भागीरथ ने अपने पूर्वजों के उद्धार के लिये निर्मल और अविरल गंगा का आह्वान धरती पर किया था। आज वही उद्धराक गंगा अपने उद्धार के लिये, करोड़ों भारतीयों के जीवन की रक्षा के लिये ऐेेसे ही भागीरथों को खोज रही है जो भगीरथी प्रयास कर धरती को पुनः स्वच्छ और अविरल गंगा  प्रदान करे। उन्होने सभी से आह्वान किया कि गंगा की स्वच्छता के लिये आगे आये और भागीरथ बने।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ’हमारा उद्देश्य एक स्वच्छ, समुन्नत एवं सुन्दर राष्ट्र का निर्माण करन तथा माँ गंगा को निर्मल एवं अविरल स्वरूप प्रदान करना है। गंगा, करोड़ों भारतीयों की आस्था का केन्द्र है; हमारी संस्कृति है, सभ्यता है और करोड़ों लोगों की जीवन रेखा है। गंगा एवं अन्य नदियाँ इस सृष्टि का अनुपम वरदान हैं। गंगा में स्नान के पहले गंगा का स्नान कराये अर्थात गंगा माँ के तटों को प्रदूषण एवं पालिथिन से मुक्त करे इससे भी गंगा स्नान का फल प्राप्त होगा। सभी भारतवासी मिलकर स्वच्छता एवं जल संरक्षण का दीप अपने हृदय में प्रज्वलित कर नये उत्साह, नई उमंग, नई ऊर्जा एंव नवीन विश्वास के साथ ’स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत’ के निर्माण में योगदान प्रदान करें।’

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना  ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और परमार्थ परिवार को वर्ष 2019 में होने वाले प्रयाग महाकुम्भ में आंमत्रित किया। उन्होने स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा वैश्विक स्तर पर जल, पर्यावरण, स्वच्छता और शान्ति के लिये किये जा रहे कार्यो की भूरि-भूरि प्रशन्सा करते हुये स्वामी जी का अभिनन्दन किया। उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश का सौभाग्य है कि वहां  योगी आदित्यनाथ  का नेतृत्व है, उनके नेतृत्व में 2019 का महाकुम्भ अध्यात्म, विज्ञान और स्वच्छता का संगम लेकर आयेगा। खन्ना जी ने कहा कि कुम्भ के दौरान हमारा प्रयास होगा  वहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं तक हम स्वच्छता एंव जल संरक्षण का संदेश पहुंचायें।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती  महाराज ने मंत्री सुरेश खन्ना  को पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया तथा गंगा को गंदे नालों से मुक्त करवाने का संकल्प कराया। स्वामी जी ने कहा कि सरकार के साथ जनसमुदाय भी मिलकर प्रयास करे तो यह संकल्प पूरा होते देर नहीं लगेगी।
स्वामी जी महाराज ने ब्रिजित वैन बरेन, इनर सेंस की संस्थापक और मैरियन, प्रबन्ध निदेशक पीस प्लेज को प्रयाग कुम्भ में सहभाग करने हेतु आंमत्रित किया उन्होने सहर्ष आमंत्रण को स्वीकार करते हुये इस आध्यात्मिक आयोजन में सहभाग करने हेतु उत्सुकता व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.