नरेंद्र नगर;
Vachspati Rayal
10 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले 43वें सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे, जबकि इस मेले को राज्य स्तरीय बनाने में भगीरथ प्रयत्न करने वाले क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
देश प्रेम से ओत-प्रोत कथा पौराणिक गाथाओं और विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित अनेकों शिक्षण संस्थाओं की झांकियां तथा दर्जन से अधिक विभागों की विकास प्रदर्शनियां उद्घाटन मौके पर मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
10 से 17 अक्टूबर 8 दिनों तक चलने वाले इस मेले में जहां विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं वहीं प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के दो रात्रि को शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के लिए बॉलीवुड; के खास नामी गिरामी कलाकारों को मेले में आमंत्रित किया गया है।
नवरात्रों में 8 दिनों तक चलने वाले इस मेले की तैयारियां लगभग अंतिम दौर में है। शहर को हर तरह से नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया है। साफ सफाई और सजावट का खास ध्यान रखा गया है।
10 अक्टूबर को कल मेले का श्रीगणेश 8 बजे प्रातः श्री कुंजापुरी मंदिर में विधिवत हवन /पूजन के साथ होगा, 2 बजे अपराह्न प्रदेश के मुख्यमंत्री मेले का झंडा फहराने के साथ विधिवत मेले के उद्घाटन की घोषणा करेंगे, इसके तुरंत बाद विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक प्रियदर्शिनियों का उद्घाटन के साथ अवलोकन करेंगे, तत्पश्चात विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा आकर्षक झांकियों का अवलोकन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सूबे के मुख्यमंत्री मेले का उद्घाटन करने यहां दूसरी बार आ रहे हैं, इस बार क्षेत्रवासियों को पूरी उम्मीद है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरान और खंडहर होते जा रहे इस शहर की अस्मिता बचाने के लिए कोई खास घोषणा अवश्य करेंगे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें