देहरादून:"
राज्य के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम के दौरे पर हैं.। दक्षिणी जिलों के भ्रमण के उपरांत वह राज्य सरकार की 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पश्चिमी सिक्किम के पेलिंग शहर पहुंचे। श्री महाराज ने यहां पेमेंगत्स्ते मोनेस्ट्री का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने मोनेस्ट्री के कई बौद्ध गुरुओं के साथ वार्ता की।इसके अतिरिक्त वह यहां पर होम स्टे तथा अन्य परियोजनाओं का भ्रमण करेंगे।
मोनेस्ट्री भ्रमण के दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक सुश्री चंद्र माया सुब्बा तथा एडीसी श्री कर्मा लोडे उपस्थित रहे. कैप्टन योंगदा द्वारा श्री महाराज को मोनेस्ट्री के इतिहास, स्थापत्य तथा अन्य विषयों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
बौद्ध लामाओं से की गई उनकी इस मुलाकात के पीछे उत्तराखंड राज्य में बौद्धिस्ट सर्किट के निर्माण की योजना भी निहित है। ज्ञातव्य है कि पर्यटन मंत्री द्वारा विदेश के बौद्ध अनुयायियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से राज्य में एक बुद्धिस्ट सर्किट के निर्माण की घोषणा की गई थी। जिसकी दिशा में पर्यटन विभाग ने आरंभिक तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में कालसी स्थित अशोक के शिलालेख तथा काशीपुर स्थित गोविषाण आदि स्थानों को मिलाकर बुद्धिस्ट सर्किट के निर्माण किया जाना है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें