Halloween party ideas 2015


हल्द्वानी:

 कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी में लहराया  अभाविप का परचम लहराया   ।
अभाविप के अध्यक्ष प्रत्याशी गौरव कोरंगा ने जीत की दर्ज।
अभाविपके गौरव कोरंगा ने NSUI के हिमांशु बिष्ट को 959 वोटों से हराया।
उपाध्यक्ष पद पर सौरभ आर्या, छात्रा उपाध्यक्ष शोभा जोशी, सचिव गौरव सनवाल, उपसचिव रवि यादव, कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु जोशी जीते
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कृति तिवारी, सांस्कृतिक सचिव सागर अधिकारी, कला संकाय प्रतिनिधि अजहर मलिक, वाणिज्य संकाय अजय जीना, विज्ञानं संकाय पद पर ललित मोहन पंत जीते।
विजय प्रत्याशियों के समर्थकों में भारी उत्साह।

हल्द्वानी:

कुमाऊं के एकमात्र महिला महाविद्यालय में अभाविप का कब्ज़ा

अभाविपकी अध्यक्ष प्रत्याशी दीपिका जोशी ने की जीत दर्ज की।  अभाविप  प्रत्याशी दीपिका जोशी ने NSUI प्रत्याशी सिमरन वर्मा को 82 वोटों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका मेहरा, सचिव में प्रियंका जोशी, संयुक्त सचिव में मीनल डंगवाल कोषाध्यक्ष में मीनाक्षी आर्य हुई निर्वाचित।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.