डोईवाला :
आज भाजपा जिला मंत्री दिनेश सजवान और जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा जॉली ग्रांट श्रीदेव सुमन चौक (हिमालयन अस्पताल चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत और जिला मंत्री दिनेश सजवाण ने कहा है कि स्वच्छता ही सेवा है इस नारे को चरितार्थ किया जा रहा है और अटल जी की याद में एक सप्ताह कार्यअंजलि (सेवा )के रूप में मनाया जा रहा है।
यह स्वच्छता अभियान जिला देहरादून में 24 सितंबर तक लगातार चलाया जाता रहेगा । स्वच्छता अभियान में विधानसभा विस्तारक रामगोपाल शर्मा भाजपा जिला मंत्री महिला मोर्चा पूनम चौधरी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विपुल सजवाण उन्नति फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष धीरज सिंह नेगी, करियर कोचिंग संस्था के निदेशक परम पाल सिंह नेगी एकलव्य संस्था की अध्यक्षा पुष्पा नेगी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष सजवान एकलव्य संस्था के आशीष बिजल्वाण, विक्रम रावत, गौरव मनवाल ,दीपक नेगी महावीर पवार , बीरेंद्र नेगी,संदीप रावत सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता वह स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें