ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
एम्स ऋषिकेश मे निष्कासित कर्मचारियों का धरना राज्य सभा सासंद अनिल बलूनी के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त हो गया । विदित हो कि 24 अगस्त से चले आ रहे धरना प्रर्दशन जो 02 सितम्बर को क्रमिक अनशन में बदल गया एवं एम्स प्रशासन द्वारा जब कोई संज्ञान में नही लिया गया तो कर्मचारियों द्वारा आमरण अनशन पर बैठ गये ।
जिसमें निष्कासित पीड़ित कर्मचारी दीपक रयाल आमरण अनशन पर आठ दिन तक डटे रहे ।जिसके बाद प्रशासन के दबाव में पुलिस बल द्वारा उनको जबरन स्वास्थ्य की गिरावट पर राजकीय चिकित्सालय ,ऋषिकेश मे भर्ती कराया गया ।परंतु चलते अनशनकारी दीपक रयाल ने अपना अनशन अस्पताल में भी जारी रखा है । उसके साथ ही दूसरा पीड़ित कर्मचारी आशीष बलूनी धरना स्थल में चार दिन तक आमरण अनशन पर डटे रहे ।
आज राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि के तौर पर विपिन कैंथोला धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अनशन कर रहे कर्मियों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया । जिसमें राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य विपिन कैंथोला ने एम्स प्रशासन एव निष्कासित कर्मियों के बीच वार्ता कर मामले को सुलझाया । जिसमें कहा गया कि समीक्षा कमेटी के निष्कर्ष द्वारा कर्मचारियों को काम पर वापस लिया जायेगा ।
वहीं कर्मचारियों ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का आभार जताया । इस मौके पर गौरव कैंथोला,विनोद पुरोहित, सरोजनी डिमरी ,अनिता ममगाई, शीला पंत,कमला भट्ट , विनीता राणा,मधु जोशी,सावित्री बिष्ट ,गबर सिंह बिष्ट ,राजेन्द्र गैरोला,शांति प्रसाद भट्ट, लालमणी ,सी पी भट्ट, विपिन जोशी,सौरभ राणाकोटी, पंकज गुसाईं,विजय सिंह कंडियाल,योगी रावत आदि मौजूद रहे ।
जिसमें निष्कासित पीड़ित कर्मचारी दीपक रयाल आमरण अनशन पर आठ दिन तक डटे रहे ।जिसके बाद प्रशासन के दबाव में पुलिस बल द्वारा उनको जबरन स्वास्थ्य की गिरावट पर राजकीय चिकित्सालय ,ऋषिकेश मे भर्ती कराया गया ।परंतु चलते अनशनकारी दीपक रयाल ने अपना अनशन अस्पताल में भी जारी रखा है । उसके साथ ही दूसरा पीड़ित कर्मचारी आशीष बलूनी धरना स्थल में चार दिन तक आमरण अनशन पर डटे रहे ।
आज राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि के तौर पर विपिन कैंथोला धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अनशन कर रहे कर्मियों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया । जिसमें राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य विपिन कैंथोला ने एम्स प्रशासन एव निष्कासित कर्मियों के बीच वार्ता कर मामले को सुलझाया । जिसमें कहा गया कि समीक्षा कमेटी के निष्कर्ष द्वारा कर्मचारियों को काम पर वापस लिया जायेगा ।
वहीं कर्मचारियों ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का आभार जताया । इस मौके पर गौरव कैंथोला,विनोद पुरोहित, सरोजनी डिमरी ,अनिता ममगाई, शीला पंत,कमला भट्ट , विनीता राणा,मधु जोशी,सावित्री बिष्ट ,गबर सिंह बिष्ट ,राजेन्द्र गैरोला,शांति प्रसाद भट्ट, लालमणी ,सी पी भट्ट, विपिन जोशी,सौरभ राणाकोटी, पंकज गुसाईं,विजय सिंह कंडियाल,योगी रावत आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें