Halloween party ideas 2015

एशिया कप में  रोमांचक क्रिकेट मैच में भारत ने पाक को 08 विकेट से हराया।
भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच   से नवाजा गया।

भारत की टीम ने पाकिस्तानी टीम को 162 रन पर ढेर कर दिया।
बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 46 रन बनाए, अंबाटी रायडू ने 31 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने भी 31 रन बनाए।
अब ग्रुप A में भारत 4 अंक लेकर सबसे ऊपर है।  पाकिस्तान 2 अंक लेकर दूसरे नम्बर पर है और हांगकांग 0 अंक लेकर तीसरे नम्बर पर है।
वहीं दूसरे ग्रुप B में  बांग्लादेश  और अफगानिस्तान 02 02 अंक लेकर बराबर है,जबकि श्रीलंक अभी कोई अंक नही बना पाया।

21 सितम्बर  को  अब  भारत का मुकाबला बांग्लादेश से और  फिर से 23 सितम्बर को पाकिस्तान से कड़ी टक्कर होगी  उसके बाद, 25  सितम्बर को अफगानिस्तान से भारत का मुकाबला होगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.