Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश ;

फूल चट्टी,ऋषिकेश के निकट पटना गांव में स्थित ऋषिकेश योग पीठ में देश विदेश के विभिन्न देशों के 22 योग प्रशिक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया । 300 घंटे के इस कोर्स में इराक, इजरायल, इटली, ईरान, जापान और चीन समेत कई अन्य देशों के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षक के  प्रमाण पत्र प्राप्त किए गए. निदेशक पर्यटन श्री नरेंद्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निदेशक पर्यटन श्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह उत्तराखंड राज्य के लिए बड़े गर्व का विषय है, कि देश विदेश से योग का प्रशिक्षण लेने वाले लोग यहां पर आते हैं।

उन्होंने कहा कि रोशन सिंह और दिगंबर नौटियाल ने  पटना गांव जैसे दूरस्थ क्षेत्र में ऋषिकेश योग पीठ को स्थापित कर रिवर्स माइग्रेशन की शुरुआत की है
यह  उत्तराखंड  में  विकराल रूप ले रही पलायन की समस्या का एक आदर्श विकल्प हो सकता है.  उन्होंने कहा कि इस संबंध में  नई पर्यटन नीति के अंतर्गत  योग प्रशिक्षण केंद्र,  वैलनेस केंद्र आदि  कुल 28 गतिविधियों को  पर्यटन  इकाई का दर्जा  दिया गया है।
इन सभी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्योग विभाग के समान वित्तीय प्रोत्साहन प्राप्त किए जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय ग्रामीण युवकों तथा जनप्रतिनिधियों को होमस्टे योजना तथा उसके वित्तीय प्रोत्साहन के विषय में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे भूवैज्ञानिकी विशेषज्ञ श्री महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि ऋषिकेश योगपीठ ने सुदूर जंगल में मंगल किया हुआ है उन्होंने कहा कि यहां की पारिस्थितिकी और पर्यावरण योग और ध्यान के लिए एक नैसर्गिक वातावरण उपलब्ध कराता है।

इस अवसर पर ऋषिकेश योग पीठ के अध्यक्ष रोशन सिंह ने कहा की ऋषिकेश योग पीठ में आज देश-विदेश के योग प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और उनकी योजना भविष्य में ऋषिकेश योग पीठ को  एक विश्व स्तरीय योग विश्वविद्यालय के रूप में प्रतिष्ठित करने की है. उनके सहयोगी दिगंबर नौटियाल ने बताया कि यहां पर योग प्रशिक्षकों को योग की शिक्षा दी जाती है. साथ ही साथ स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है. और जो भी भोजन सामग्री सब्जियां आदि इस्तेमाल की जाती हैं वह ग्रामीण लोगों से खरीदी जाती हैं जिससे स्थानीय कृषि को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.