Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :     
उत्तम सिंह
        श्यामपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के शनिवार को वार्षिक अधिवेशन में सहकारी समिति की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने व सम्पत्ति को समिति के नाम  राजस्व रिकार्ड में  दर्ज कराने सहित विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये। सहकारी समिति के सभापति पदम सिंह बगियाल ने कहा कि शीघ्र प्रस्ताव को शासन स्तर के उचित पटल  पर रखा जायेगा।
श्यामपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति  का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। हालांकि अधिवेशन 16 वर्ष बाद आयोजित हुआ। लेकिन समिति के  प्रति सदस्यों की रुचि व जागरूकता बहुत दिखाई दी। समिति  सम्मेलन में  समिति की भूमि  को अतिक्रमण मुक्त करने व  सम्पत्ति को समिति के नाम  राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने सहित विभन्न प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन में उपस्थित सदस्यों ने समिति के सफल किर्यान्वयन के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभापति किसान सेवा सहकारी समिति श्यामपुर पदम सिंह बगियाल ने कहा कि ग्रामीण बचत बैंक को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार का प्रस्ताव दिया। अन्य बैंक के  ऋण व व्याज व लाभ का तुलनात्मक चार्ट बनाकर प्रदर्शित करने की बात कही। पूर्व सभापति चन्दर सिंह रावत ने समिति की भूमि का सीमांकन, बाउंड्रीवाल बनाने का प्रस्ताव दिया। रवि पोखरियाल ने छिद्दरवाला क्षेत्र में समिति का  उपकेंद्र खोलने की मांग करते हुए प्रस्ताव पेश किया।समिति के पूर्व सचिव हुकम सिंह सिंधवाल ने सरकार की दीनदयाल योजना से सदस्यों को दिए गए ऋण के व्याज अनुदान की राशि की मांग का प्रस्ताव दिया। बैंक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद सेमवाल ने किसानों की फसल का बीमा, खाद व बीज के लिए सस्ता ऋण व समिति के  जीर्ण शीर्ण भवन की मरम्मत हेतु विधायक  निधि से 5 लाख की सहायता का प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर समिति को कम्प्यूटरीकृत करने, समिति का भूमि खाता दुरुस्तीकरण करने सहित विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए। पदम् सिंह बगियाल सभापति किसान सेवा सहकारी समिति श्यामपुर व प्रताप सिंह पोखरियाल सचिव किसान सेवा सहकारी समिति श्यामपुर ने बताया कि सभी प्रस्ताव सूचीबद्ध कर लिए गए है। अतिशीघ्र समिति के उच्चाधिकारियों व शासन के पटल पर प्रस्तुत कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर उप सभापति कमल सिंह, उर्मिला पोखरियाल, भगवती प्रसाद सेमवाल,पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह राणा , हरीश उप्रेती, अनिता राणा, श्यामपुर प्रधान शाकुम्बरी बिष्ट, ध्यान सिंह असवाल, रवि पोखरियाल, कुंदन सिंह, संजय पोखरियाल, विजय, उम्मेद सिंह, तेग सिंह , किशोर जुगरान, भगवान सिंह मौजूद रहे ।
समिति सचिव प्रताप सिंह पोखरियाल ने बताया कि इस बार गेहू की फसल की बुवाई के लिये  दो सौ कुंतल बीज उलब्ध रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.