देहरादून;
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन, वेलनेस टूरिज्म तथा आयुष के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। प्रदेश का नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य सदियों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। जबकि यहां के चारधाम देश व दुनिया के करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने मे पर्यटन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी के दृष्टिगत राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को ‘‘मोस्ट फ्रेंडली स्टेट फॉर फिल्म शूटिंग’’ घोषित किया गया है। राज्य में पिछले एक वर्ष में 12 बडे बैनर सहित लगभग 80 फिल्मों की शूटिंग की गई है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि ‘अतिथि देवो भवः’ की हमारी परम्परा रही है। हमें अपनी इस परम्परा को सदैव कायम रखना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य, दुनियाभर में लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागृत करना है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्यटन को वर्षभर स्थानीय निवासियों के लिए आर्थिक गतिविधियों का स्रोत बनाये जाने का हमारा प्रयास है। इस वर्ष अबतक लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं ने उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा की है। प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के लिये ’13 जिले-13 नए पर्यटन गंतव्य’, स्थापित किये जाने के साथ ही अनेक अन्य पर्यटन गंतव्य विकसित करने की दिशा में भी पहल की जा रही है। चारधाम सड़क योजना का निर्माण तेजी से हो रहा है। इससे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। श्री केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। इसे विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल बनाया जा रहा है।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर 2018 को गढ़ी कैंट स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान में एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर 2018 को गढ़ी कैंट स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान में एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज होंगे. इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉन्प्लेक्स में एक फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
आईएचएम में होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त पर्यटन उद्योग से जुड़े वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे।
इस बार के पर्यटन दिवस का की थीम 'डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन' है।
संगोष्ठी में विभाग द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अर्जित की गई उपलब्धियों तथा भविष्य में राज्य में पर्यटन के डिजिटल रूपांतरण की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
घंटाघर के एमडीडीए कांपलेक्स में संस्कृति विभाग की आर्ट गैलरी में पर्यटन विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
फोटो गैलरी में राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य स्थानीय लोक कला तथा संस्कृति वन्य जीवन आदि से संबंधित छाया चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा स्वयं फोटो प्रदर्शनी का भ्रमण किया जाएगा। इसके पश्चात वे आईएचएम में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना होंंगे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें