देहरादून;
थाना पटेलनगर को आज , कारगी चौक स्थित पेट्रोल पंप के पीछे कचरे के ढेर के पास एक व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में रस्सी के फंदे से लटके होने की सूचना मिली तो थाना पटेलनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। उन्होंने पाया कि कारगी चौक स्थित पेट्रोल पंप के पीछे नगर निगम द्वारा कचरा सामग्री फेंकने का स्थान बनाया गया हैं, जिसके पास स्थित निर्माणाधीन स्थल पर एक व्यक्ति का शव रस्सी से लटका हुआ था।
आज नगर निगम द्वारा उक्त स्थान पर चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा शव को वहाँ लटका हुआ देखा, जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर फोटोग्राफी कराई गई।
प्रथमदृष्टया उक्त व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना तथा शव का 10 से 15 दिन पुराना होना प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर कीड़े पड़ जाने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव की तलाशी लेने पर उसके पास शिनाख्त संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हो पाया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।
दूसरी घटना थाना सहसपुर की है ,ग्राम प्रधान हसनपुर ने सूचना दी कि आसान नदी बड़ा रामपुर में एक व्यक्ति का शव नदी के बीच मे फंसा है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल की फोटोग्राफी की गई और शव को नदी से बाहर निकाला गया ।
शव महिला का लगभग 3 दिन पुराना प्रतीत होता है और सर के बाल अधजले है। शव नग्न अवस्था मे है। मौके पर आस पास के लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किये गए किंतु शव की शिनाख्त नही हो पाई है। शव को बाद आवश्यक कार्यवाही पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी विकासनगर में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवाया जा रहा है।
शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। प्रथमद्रष्टया शव नदी में बहकर आना प्रतीत होता है, जिसके संबंध में अन्य थानों से सम्पर्क किया जा रहा है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें