श्यामुपर :
उत्तम सिंह
श्यामपुर हाट मार्ग से दो ग्राम सभाओं खदरी खड़क माफ व श्यामपुर ग्राम सभा को जोड़ने वाली हाट बाजार रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों का संघर्ष विभागीय उदासीनता व लापरवाही के चलते दम तोड़ रहा है। ग्रामीणों के आंदोलन व संघर्ष के चलते लोनोवि द्वारा बनाई सड़क मानक व गुणवत्ता के अभाव में पहली बरसात भी नही झेल पाई। क्षतिग्रस्त सड़क पर जगह जगह गड्डे बनने से सड़क निर्माण को लेकर विभागीय कार्यशैली मे प्रश्न चिन्ह लग रहे है। ग्रामीणों ने विभाग पर घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए विभाग के खिलाफ आंदोलन की बात कही है। ग्राम प्रधान श्यामपुर शाकुम्बरी बिष्ट ने लोनिवि के अधिकारियों को सड़क की स्तिथि से अवगत कराया। तथा क्षतिग्रस्त सड़क की जल्द मरम्मत की मांग की है। लोनिवि के अधियासी अभियंता ने कहा कि बरसात के उपरांत क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी।आक्रोश व्यक्त करने वालों में कैलाश रतूड़ी, संदीप डोभाल, विकास व्यास, संदीप पुंडीर, संजय पंवार आदि थे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें