शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में एन.सी.सी. ,सीनियर डिवीजन की सब यूनिट की स्वीकृत हुई है।
प्रभारी प्राचार्य डा. के.एल.तलवाड़ ने यह जानकारी दी। पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय में एन.सी.सी. खोले जाने की मांग विद्यार्थी और अभिभावक कर रहे थे। महाविद्यालय प्रशासन ने प्रयास किया और सोमवार को स्वीकृति पत्र प्राप्त हो गया है।
प्राचार्य डा. एम. सी. नैनवाल ने एन.सी.सी. आफिसर की जिम्मेदारी इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. नूर हसन को सौंपी है। एन.सी. सी. में 33 प्रतिशत छात्राओं को पंजीकृत किया जायेगा।इस उपलब्धि से विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें