ग्राम मंदार, विकासखण्ड जाखणीधार में रा0ई0का0 मन्दार , में शिक्षकों की भारी कमी के चलते , व्यथित होकर यहां पढ़नेवाले बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर उपवास रखने की ठानी है। अभिभावकों और ग्रामवासियों भी इसमें शामिल होंगे और इसी बाबत उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को पत्र भी प्रेषित किया है।
यह अपनी तरह का अलग मामला होगा, यदि ऐसा हुआ। इस विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है । यहां 263 छात्र है और मात्र 4 शिक्षक है । ये चार शिक्षक भी सूचना तकनीक. संवर्ग में है जबकि प्रवक्ता में एक भी शिक्षक नही है ।
यहां हाईस्कूल में 73 बच्चे है और इंटर में 23 जिस कारण सभी आक्रोशित है । इसीलिए बच्चों ने निर्णय लिया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रध्वज के सामने उपवास किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें