डोईवाला;
लालतप्पड़ में बाहाती महासभा एवं कार्यकारिण महासभा का आयोजन पूर्व सचिव श्रवण सिंह बकरालू की अध्यक्षता में किया गया । प्रत्येक वर्ष पूर्व कार्यकारिणी को निरस्त कर पुनः नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता है ,कार्यकारिणी का गठन चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है
इस महासभा की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक का आयोजन महासभा के पूर्व सचिव श्रवण सिंह बकरालू की अध्यक्षता में किया गया ।
जिसमें पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह झंडवाल को उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी गई और दिवंगत पूर्व अध्यक् स्वर्गीय प्रीतम राम लखेरू को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई ,जिसमैं सबसे पहले स्थाई संरक्षक एवं सदस्यों को सर्वसम्मति से चुना गया ।
चुनाव में उत्तराखंड के कई जिलों से आय बिरादरी के लोगों ने भाग लिया चुनाव प्रक्रिया में लोगों ने सीधे तौर पर भाग लिया और अध्यक्ष पद के लिए सर्वप्रथम गुमान सिंह जिला देहरादून रघुवीर सिंह टाटवाला हरिद्वार को पदभार संभालने के लिए कहा गया ।
लेकिन इनके द्वारा अध्यक्ष पद ना लेने के उपरांत अंतिम निर्णय राजाराम लखेरू गुमानीवाला ऋषिकेश जिला देहरादून को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु चुना गया ।उपाध्यक्ष पद के लिए रामपाल अंदर पीली हरिद्वार से सचिव पद के लिए पुरुषोत्तम झाबा सह सचिव पद के लिए मेलाराम बकरालू कोषाध्यक्ष के लिए पूर्व सचिव चूहड़ सिंह लखेरू शाह कोषाध्यक्ष के लिए श्याम सिंह मनाहा गुमानीवाला प्रचार मंत्री श्री शंकर सिंह मेहरारू ,सह प्रचार मंत्री श्री दलवीर सिंह बाल कुमारी प्रवक्ता पद हेतु रोशन लाल पठड़ा चांडी प्लांटेशन संगठन मंत्री हरि सिंह गानारू संरक्षक जगदीश प्रसाद मनाहा प्रमुख संयोजक श्री रघुवीर मनोहा सह संयोजक गुमान सिंह संस्कृत मंत्री जसपाल सिंह खट्टा संरक्षक मलकीत सिंह छिद्दरवाला से चुने गए।
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर कार्यकर्ताओं मैं हर्ष उल्लास का माहौल भी दिखा जिस के उपरांत नवनिर्मित अध्यक्ष द्वारा चुने गए सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई इस बाहती महासभा का लक्ष्य है कि लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सबका साथ सबका विकास एवं गांव को साफ सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान की जानकारी सभा के सदस्यों के माध्यम से दी जाए
एक टिप्पणी भेजें