देहरादून;
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों के साथ रोपवे निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में महाराज द्वारा विभागीय अधिकारियों से इस विषय में हुए हुई प्रगति की जानकारी ली गई। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बंशीधर भगत तथा विधायक रामनगर श्री दीवान सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे। हल्द्वानी से नैनीताल के बीच प्रस्तावित रोपवे के विभिन्न विकल्पों पर व्यापक चर्चा हुई। पर्यटन मंत्री द्वारा अधिकारियों को रोपवे अलाइनमेंट आदि विषयों पर शीघ्र कार्य पूरा करने निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी-नैनीताल रोपवे सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और इस दिशा में विभाग द्वारा संतोषजनक प्रगति की गई है।हाल ही में पर्यटन सचिव द्वारा इस रोपवे के सभी संभावित विकल्पों का व्यापक निरीक्षण-परीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट पर गहनता से कार्य किया जा रहा है। इस रोपवे के निर्माण से हल्द्वानी से नैनीताल के बीच की यात्रा को और अधिक सुगम और रोमांचक बनाया जा सकेगा। साथ ही नैनीताल में विकराल रुप ले रही पार्किंग की समस्या से भी निजात पाई जा सकेगी।
विदित है कि अगस्त माह में ही सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर द्वारा अपने नैनीताल भ्रमण के दौरान इस रोपवे के विभिन्न विकल्पों पर वन विभाग तथा राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से व्यापक विचार विमर्श किया गया था। साथ ही इस विषय पर कुमाऊं कमिश्नर के साथ भी बैठक की गई थी।
एक टिप्पणी भेजें