उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार
गंगोरी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत पर, देर सांय जिलाधिकारी डॉआशीष चौहान ने गंगोरी क्षेत्र के रेस्टोरेंट और चाय- ढाबों पर छापेमारी की। छापामारी दौरान जिलाधिकारी ने चाय ढाबों से अवैध रूप से बेची जा रही शराब पकड़ी है। उन्होंने जिला मुख्यालय के नजदीक क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिकने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए व उपजिलाधिकारी तथा थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री रोकने हेतु नियमित छापेमारी करने के निर्देश भी दिए।
एक टिप्पणी भेजें