श्यामपुर :
उत्तम सिंह
श्यामपुर क्षेत्र के अभिभावक छात्र हितों को लेकर संघ के गठन व अनावश्यक फीस वृद्धि को लेकर आर पार के मूड में है। बुधवार को क्षेत्र के अभिभावकों ने एक बैठक आयोजित कर क्षेत्र के एक नामी गिरामी स्कूल प्रबन्ध पर अभिभावकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कहा कि यदि विद्यालय प्रबन्ध ने जल्द ही उनकी मांग नही मानी तो वे कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे।
श्यामपुर क्षेत्र में समाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान के नेतृत्व में अभिभावकों ने एक बैठक कर क्षेत्र के विद्यालय प्रबन्ध पर अभिभावक संघ के गठन व फीस वृद्धि को लेकर रोड़े अटकाने व तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कहा कि विद्यालय प्रबन्ध साजिश के तहत विद्यालय में अभिभावक संघ के गठन में रोड़े अटका रहा है। कहा कि संघ के गठन व बढी फीस वृद्धि वापस की मांग कर रहे अभिभावकों को स्कूल प्रबन्ध साजिश के तहत फीस वसूली का नोटिस भेज कर टॉर्चर कर रहा है।जिससे अभिभावकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि यदि शीघ्र की अभिभावक संघ का गठन व बढ़ी फीस वृद्धि वापस नही ली गई तो वे आगे की रण नीति अपनाते हुए कठोर कदम उठाने को बाध्य हो जाएंगे। बैठक में राजेश व्यास, देवेन्द्र बैलवाल,विनोद चौहान, कुशुम रावत, रश्मि पांडये, रेशमा गुसाई, कविता राणा, रीना पँवार, अनिता रावत,धीरज चौहान ,गजेंद्र खरोला, योगी रावत, राकेश गुसाई मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें