डोईवाला/माजरी ग्रांट;
आज होगा" प्राचीन दीपदान महोत्सव"
मिलिट्री इक्विपमेंट परिवार एवम् पूर्व सैनिक सङ्गठन उत्तराखण्ड और स्थानीय जनो के सहयोग से आयोजित भव्य यज्ञ महोत्सव एवम् श्री महाशिव पुराण कथा का आयोजन 19 अगस्त से जारी है।
हिमालय तपस्वी श्री श्री भगवती सौन्दर्य के मुखार विन्द से शिव लीला का अदभुत वर्णन किया गया। जिसमे आज चौथे दिन कथा में मंसूरी विधायक गणेश जोशी , मिलिट्री एक़ुपमेंट के एमडी एवम् उत्तराखण्ड सैनिक परिषद सदस्य ( उत्तराखण्ड सरकार ) विनोद कुमार , कर्नल नोटियाल , मेजर वाई बी थापा , केप्टन राणा , डी डी तिवारी , प्रधान माजरी किरण पाल प्रधान श्यामपुर खेमसिंह बिष्ट अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।
आज रात्री 9 बजे से 12 बजे तक अलौकिक अद्भुत " प्राचीन दीप दान महोत्सव " का भव्य आयोजन होगा।
उपस्थित श्रोताओं ने भजनों का आनन्द लिया--
तेरी बन्सी दा नजारा मोहन
तेरी बन्सी दा नजारा हो
बाबा भक्तों ने बैकुण्ठ का ध्यान छोड़ दिया , हंसों ने विवेक छोड़ दिया , योगियों की समाधि भंग हो गई और पड़ा रह गया एक कोने उनका चिमटा खप्पर वो तो दोड़ रहे बिन्दराबन की और -- !
भूली , खेत खलियान भूली -- अब तो --
बिसारी रे तन - मन की सुध बिसारी ! उनके बालों पर लगे स्वर्ग के फूलों के गुच्छे झर - झर कर धरती पर बिखरने लगे -- जिधर देखो बस फूल ही फूल अहा फूल ही फूल उड़ रहे दसों दिशाओ में - कौन देव न आया इस अदभुत नज़ारे को निहारने उस बण में आदि।
एक टिप्पणी भेजें