श्यामपुर :
उत्तम सिंह
कृषि विभाग की और से ग्राम सभा साहबनगर में काश्तकारों को विभिन्न प्रजाति के 150 पौधे बांटे गए। इस दौरान ग्रामीणों को पौधारोपण का महत्व बताया गया।
शुक्रवार को पंचायत भवन साहबनगर में आयोजित पौध वितरण कार्यक्रम के दौरान रायवाला के सहायक कृषि अधिकारी अरविन्द शर्मा ने कहा कि भूमि का संरक्षण करने और कटाव रोकने में पेड़ पौधों का अहम योगदान है।
इससे मिटटी का अपरदन रोकने के साथ ही बाढ़ आदि खतरे भी कम किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल, संजय थापा,बलवंतचन्द्र रमोला,देवेन्द्र रावत,करण सिंह पोखरियाल, सुधा कश्यप, सुषमा देवी,सोमवती कश्यप,गीता कार्की आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें