Halloween party ideas 2015


श्यामपुर :

उत्तम सिंह

भाजयुमो   एव  हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा युवा मोर्चा श्यामपुर मण्डल अमन कुकरेती के नेतृत्व में शुक्रवार  को श्यामपुर  में पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अमन कुकरेती  ने कहा कि  ममता बैनर्जी के द्वारा 40 लाख  अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाना चाहिये । इस देश के सभी संसधानों पर केवल इस देश के नागरिकों का हक है उन्होंने ममता बनर्जी के देश तोडने वाले बयान की घोर निंदा की । इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार से पश्चिम बंगाल मे अविलम्ब एनआरसी  लागू करने व पश्चिमी बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की । इस अवसर पर मंडल हिंदू जागरण मंच के सुशील भट्ट जिला महामंत्री संजय भट्ट , युवा मोर्चा मंडल महामत्री सुयेश मिश्र , जयेश राणा, मंडल उपाध्यक्ष नितिन शर्मा , कपिल ककड, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप नेगी ,राहुल बालिया , अर्चित बंसल, अमन कोठारी सुभाष जेठुडी आदि मौजदू रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.