हरिद्वार;
जिलाधिकारी दीपक रावत ने शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे 58 पर पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कांवड़ यात्रियों के लिए लगाये गये अस्थाई चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया।
डीएम ने शिविर के विधिवत उद्घाटन के बाद चिकित्सक टीम के साथ कांवडिये की चोट पर मरहम लगाया तथा दवा वितरित की। जनपद के लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक की ओर से विगत 15 वर्षों से कांवड़ यात्रा में चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है जिसकी सराहना जिलाधिकारी ने की।
आगामी सोमवार दिनांक 06 अगस्त को जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में लगने वाला जनता मिलन कार्यक्रम तथा माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाला तहसील दिवस जो तहसील रूड़की में 07 अगस्त को सम्पन्न होना था, जनपदीय अधिकारियों के कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनाती के कारण स्थगित रहेगा।
जनता मिलन में आने वाले फरियादियों से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से कांवड़ मेला में सहयोग करते हुए कांवड़ के पश्चात आने वाले सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचने की बात कही।
जिलाधिकारी हरिद्वार कांवड़ मेला के सकुशल संचालन तथा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज दिनांक 03 अगस्त से 09 अगस्त तक मेला कंट्रोल रूम सीसीआर कार्यालय से ही समस्त कार्य संचालन करेंगे। इस अवधि में आवश्यक कार्यों हेतु जिलाधिकारी से मिलने वाले सीसीआर कार्यालय में जिलाधिकारी से भेंट कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें