Halloween party ideas 2015


 डोईवाला :   

 

 

लच्छीवाला  वनक्षेत्राधिकारी श्री घनान्द  उनियाल ने के अनुसार आज लच्छीवाला रेंज में दो अलग अलग जगह कोबरा को घर से निकाला गया.
वन विभाग की टीम ने मौके पर पंहुच कर कोबरा को जंगल में छोड़ दिया. 


उनमें से एक मामला मियांवाला के निवासी संजय रांगड़ के निवास स्थान का है जहाँ कोबरा उनके घर में था , बचाव दल ने उसे पकड़कर  सुरक्षित, घने, निर्जन जंगलों में छोड़ दिया। । बचाव दल में केएल नौटियाल वान डोर्गा,  अशोक गिल्डियाल वन गार्ड और संदीप शामिल थे।जबकि अन्य कोबरा , लच्छीवाला रेंज के तहत, श्री अश्विनी त्यागी, प्रेमनगर (डोईवाला) के निवास से बचाव टीम ने पकड़ा था, और सुरक्षित, जंगलों में रिहा कर दिया गया था। बचाव दल यशवंत चौहान, वान डोर्डा,  प्रीतम चौहान, वन गार्ड और संदीप शामिल हैं।
 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.