Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;

श्री जन्मेजय खंडूरी, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आज दिनांक 15.07.2018 को पालम सिटी देव भूमि एकेडमी रामपुर रोड़ टी0पी0 नगर क्षेत्र आम जनमानस में थाना हल्द्वानी एवं थाना मुखानी क्षेत्र में विगत दिनों हुई घटित घटना को लेकर जनता में असुरक्षा/भय की भावना परिलक्षित होने एवं सोशल मीडिया में वायरल अफवाहों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जागरूक एवं पूर्ण रूप से जनता को सुरक्षा प्रदान किये जाने तथा क्षेत्रवासियों की समस्या व सुुझावों आदि के सम्बन्ध में मीटिंग का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जनता द्वारा ग्राम बेड़ापोखरा पंचायतघर रामपुर रोड हल्द्वानी मे हुई हत्या व लूट , आर0के0टेन्ट रोड तुलसी बिहार मुखानी में लूट व हत्या का प्रयास, कल्यालपुर हल्द्वानी में लूट , रामनगर के तेलीपुरा क्षेत्र में हुई हत्या कि घटित घटनाओं में पुलिस द्वारा तरन्तु खुलासे करते हुये अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जाने पर टी0पी0 नगर क्षेत्र की समस्त जनता द्वारा श्री जन्मेंजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री दिनेश ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री के0आर पाण्डे प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी, श्री नन्दन सिंह रावत थानध्यक्ष मुखानी एवं जनपद नैनीताल की गठित टीम को कड़ी मेहनत एवं लगन से अपने कार्यो का निर्वहन किये जाने पर बधाई एवं सम्मानित किये गये।

1-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीाताल द्वारा बताया गया कि आपका सहयोग ही हमारे कर्तव्य को सफल बनाता है और यह भी विश्वास भी दिलाया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, थी और हमेशा रहेगी।

2-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्अप) में भ्रामक सूचनाओं का प्रचार-प्रसार न करें कोई भी सूचना सोशल मीडिया में प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता को जाॅच लें।

3-अपने घर के दरवाजे बन्द रखे किसी भी अंजान व्यक्ति के कहने पर दरवाजा न खोलें, दरवाजा खोलने पर पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लें। अपने घर के बाहर की लाईट रात में हमेशा जली रहने दें। अपने पड़ोसियों के फोन नम्बर अपने पास रखें यदि रात में कोई भी व्यक्ति आता है तो उसके बारे में पहले अपने पड़ोसियों एवं सम्बन्धित थाने को सूचित करे।

4-शनि दान मागने वाले व्यक्तियों, कबाड़ियो एवं फेरी करने वाले व्यक्तियों को कभी भी अपने घर में न बुलायें।

5-प्रापर्टी खरीदते एवं बचते समय प्रापर्टी डीलर के बारे में पूर्ण रूप से पता करें कि वह विश्वसनीय है या नही। प्रापर्टी खरीदने या बेचते समय अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों से भी सम्बन्धित प्रापर्टी डीलर के बारे में पता कर लें।

6-हो सके तो अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास करें। कैमरा ऐसी जगह पर लगाये जिसे पूरा घर कवर हो जाय। सीसीसीटीवी कैमरा किसी जान पहचान वाले व्यक्ति से ही लगाये तथा इसकी सूचना थाने में अवश्य दें।

7- थाना/चैकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह अपना नम्बर एवं  बीट आरक्षियों के मोबाईल नं0 गाॅव व मोहल्लों में  वितरित करें ताकि को घटना होने पर गाॅव/मोहल्लेवासी सीधे पुलिस को सूचित कर सके।
8-पुलिस को हर छोटी-छोटी सूचनाओं के बारे में जरूर बतायें ताकि समय रहते हुए उसका निराकरण किया जा सके एवं पुलिस जनता के साथ पुलिस का समन्वय एवं मौजूदगी बनी रहे।

9-समस्त थाना प्रभारियों/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन अवश्य कर लिया जाय। सुरक्षा समिति में विशेषकर नवजवानों को रखा जाय। घर में आने वाले हर अजनवी को जिसे आप नही जानते हैं, शक की नजर से देखें।

10-अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें एवं उनकों समय का पाबन्द बनायें। अगर आपका बच्चा गलत संगति में है तो उसको समझायें, उसके गलत आदतों पर पर्दा न डालें। अपने आस-पास के क्षेत्र एवं समाज में नशा करने एवं बेचने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को दें।

11- श्री जन्मेजय खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्र की समस्त जनता को हरेला पर्व की बधाई दी गयी और आशा की गयी की क्षेत्र की समस्त जनता पुलिस का पूर्ण सहयोग करेगी एवं विश्वास दिलाया गया कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य है। पुलिस इसके लिए हमेशा तत्पर है। इसी के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।

उक्त मीटिंग में श्रीमती भागीरथी देवी, ग्राम प्रधान मानपुर पश्चित, श्री सुरेन्द्र विष्ट, देवलचैड़ बन्दोबस्ती, श्री टीकम सिंह ग्राम प्रधान देवलचैड़ खाम, श्री विजय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य टीपीनगर तथा क्षेत्रीय जनता के लगभग 300 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.