पी वी सिंधु थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के शिखर सम्मेलन में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा से हारकर बाहर हो गयी है. ओलंपिक में रजत पदक प्राप्त करनेवाली पीवी सिंधु आज बैंकाक में थाईलैंड ओपन के शिखर सम्मेलन में जापान के नोज़ोमी ओकुहारा से हार गयी ।
ओकुहारा ने सिंधु को 50 मिनट सीधे सेटों में 21-15, 21-18 से हराया । आखिरी बार जब दोनों इस साल की शुरुआत में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मिले थे, तो यह सिंधु ने ओकुहारा पर विजय प्राप्त की थी .
एक टिप्पणी भेजें