नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया है।बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के नम्बर एक ख़िलाडो राफेल नडाल को हराकर फाइनल में जोकोविच एंडरसन से भिड़ेंगे।
लंदन में पांच घंटे से अधिक समय तक चलने वाले सेमीफाइनल में, सर्बियाई जोकोबिच ने विश्व नंबर वन राफेल नडाल को पांच सेटों में 6-4, 3-6, 7-6, 3-6, 10-8 से हराया।
कल जोकोविच दक्षिण अफ़्रीकी केविन एंडरसन के साथ मैदान में उतरेंगे । केविन एंडर्सन ने इससे पहले अमेरिकी जॉन इस्नर को 06 घंटे तक चले मैच में पराजित किया था।
.png)
एक टिप्पणी भेजें