रुद्रप्रयाग;
भूपेन्द्र भण्डारी
पर्यटन मंत्री का बयान चारधाम यात्राओं के मार्ग और स्थलों में मीट की दुकाने नही होंगी। अब परवान चढ़ता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को रुद्रप्रयाग स्थित मीट मार्केट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां पायी गयी जिसके चलते मीट मार्केट को बंद करवा दिया गया है। जनपद मुख्यालय के नया बस अड्डा स्थित मीट मार्केट में ब्यापारियों द्वारा बिना लाइसेंस के मीट का कारोबार किया जा रहा था। और गंदगी को सीधे पुनाड गदेरे में डाला जा रहा था।
स्थानीय लागों द्वारा कई बार यहां गंदगी होने व मांस के टुकडों के इधर उधर खुले में फेंके जाने की शिकायतें की गयी थी। जिस पर डीएम ने दुकानों पर छापा मारा। उन्होने फूड सेफटी आॅफीसर को निर्देश दिये कि ब्यापारियों के तत्काल लाइसेंस बनावाये जांय व कारोबार संचालन के लिए विभागीय गाइड लाइन को पूरा करवाने के बाद ही दुकानों को संचालित करने की ब्यवस्था की जाय।
मीट मार्केट में अभी मीट मांस की नौ दुकानें संचालित हो रही हैं।
मीट मार्केट में अभी मीट मांस की नौ दुकानें संचालित हो रही हैं।
.png)
एक टिप्पणी भेजें