Halloween party ideas 2015

मसूरी;



प्रदेश में इन दिनों हादसों की खबरों में इजाफा होता जा रहा है। हाल ही में धुमाकोट में हुए हादसे ने सबके होश उड़ा दिए थे
 मसूरी में भी ,आज भी हाथी पांव सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर नीचे गिर गयी।  हादसे में कार .चालक  की मृत्यु हो गयी। नृतक की पहचान अमन अरोरा, निवासी कुलड़ी, मसूरी  के रूप  मेंहुई है।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इससे पहले गुरुवार को भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब उत्तराखण्ड परिवहन विभाग के द्वारा संचालित मसूरी रोडवेज बस यूके07-पीए-2530 का अगला टायर अचानक से मसूरी , देहरादून मार्ग पर कुंज भवन के पास फट गया और बस करीब 400 मीटर सडक पर लडखडाते हुए बस, पेड से  टकरा गयी। बस में सवार 20 सवारियों में से कुछ हो हल्की चोट आई है व बस को दूसरी बस में उनके गनतव्य स्थान को  भेजा गया।
बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने के बाद बस चालक की सूझबूझ से बस में बैठी 20 सवारियों की जान बच पाई अन्यथा एक बडा हादसा हो सकता था।
मसूरी देहरादून में मार्ग पर उत्तराखण्ड परिवहन विभाग के द्वारा संचालित बसो में से कई बसो की हालत खस्ता है जिससे कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है ।
जिसको लेकर कई बार संबधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत  भी गई परन्तु कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नही है और ऐसा लग रहा हे कि धूमाकोट जैसे   हादसे का इंतजार कर रहे है। जिसके बाद सरकार और प्रशासन जागेगा और कार्यवाही करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.