देहरादून:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से आज एविएशन कंपनियों के कार्यप्रणाली के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि एविएशन कंपनियों के रेस्क्यू आपरेशन में सहयोग न किये जाने पर और भी निर्णय लिए जाएंगे। सरकार द्वारा इनके खिलाफ सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को सही ठहराते हुए हुए उन्होने कहा कि सरकार द्वारा सही कदम उठाया गया है। ऐसे बर्ताव को उत्तराखण्ड में कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, जिन एविएशन कंपनीयों की आत्माएं मर चुकी हैं, उन कंपनीयों की उत्तराखंड को जरुरत नहीं है।
संकट के समय में भी जो अपना हिसाब मांगते हैं, उन सभी को प्रदेश में पूरी तरह बैन किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि, इस तरह की सभी कंपनियों को प्रदेश में ब्लैक लिस्ट करने के लिए वे मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
धूमाकोट में हुए बस हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए एविएशन कंपनी द्वारा आनाकानी के मामले पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट जम कर बरसे।
ज्ञात हो कि, बीते रविवार को धूमाकोट में हुए बस हादसे के बाद तत्कालीन डीआईजी पुष्पक ज्योति और एसडीआरएफ की टीमों को सहस्त्रधारा हेलीपैड से घटनास्थल के लिए रवाना होना था। इसके लिए एविएशन कंपनी हेरिटेज से तीन हेलीकॉप्टर की मांग की गई। लेकिन कंपनी द्वारा पहले पायलट की उपलब्धता ना होने बात कहकर और भुगतान को लेकर हेलीकॉप्टर भेजने में आनाकानी के गई।
हालाँकि बाद में सीधे कंपनी के निवेशकों से दिल्ली में बात करने के पश्चात् हेलीकॉप्टर रवाना हो सके। जिसका कोई लाभ नहीं हो पाया। बल्कि, इस विवाद के चलते टीमों को मौके से रवाना होने में करीब एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। पहले ही देरी के बाद फिर मौसम भी बाधा बना। जिसका नतीजा यह हुआ कि शाम को पांच बजे के करीब टीम मौके पर पहुंच पाई।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। तत्पश्चात कंपनी को नोटिस देकर इस प्रकार के रवैया पर जवाब माँगा गया है।
साथ ही माना जा रहा है कि, कंपनी संतोषजनक जवाब नही दे पाती है तो कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए ब्लैक लिस्टेड तक किया जा सकता है। फिलहाल ताजा कार्यवाही से कंपनी प्रदेश में किसी प्रकार की उड़ान संबंधी गतिविधियां नहीं कर पाएगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें