बहादराबाद;
एक्कड खुर्द में संचालित 'शालाघर' के 25 प्रतिभागियों ने आज सेवित बस्ती में स्वच्छता आधारित प्रतियोगिता "सबसे साफ घर किसका? "आयोजित की।
तीन टोलियों ने निरीक्षण कर विभिन्न पक्षो का अवलोकन कर विजेता घोषित किये।
ठोस कचरा प्रबंधन, पारिवारिक व सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था तथा ठोस कचरा प्रबंधन की जांच के अलावा रसोईघर, पेयजल स्वच्छता को भी देखा गया।
शुक्रवार को एक्कड खुर्द की शालाघर टीम के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगतनपुर आबिदपुर के शिक्षको की टीम के अलावा सुश्री नीलम व उपनिदेशक एससीईआरटी डॉ. पुष्पा रानी वर्मा ने सेवित बस्ती एक्कड के ग्रामीणो की जीवशैली को स्वच्छता के पैमाने पर जांचा।प्रतियोगिता में रेहाना पत्नी शहीम, शहनाई, अमरी, व मीनाक्षी का आवास स्वच्छता के पैमाने पर आदर्श माना गया उन्हें प्रथम स्थान दिया गया।
द्वितीय स्थान पर वासी, ललिता, रबाबिया, व नगमा का रहा।
इस अवसर पर डॉ. पुष्पारानी वर्मा ने कहा की स्वच्छता के अंतर्गत ऐसी प्रतियोगिता यदा कदा आयोजित की जाती रहेंगी।
इस अवसर पर पुष्पभारती, ने भी ग्रामीणो के स्वच्छता अभियान के बारे मे तफ़सील से बताया।
एक टिप्पणी भेजें