कल प्रोफेसर जी डी अग्रवाल (स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद) जी का 87वां जन्मदिवस था। गंगा जी को मूल स्वरूप में लाने व नैसर्गिक प्रवाह को बनाये रखने के लिए उनके अनशन का आज 30 वां दिन है।
उन्हें अनशन के दौरान स्वास्घ्य संबंधी परेशानियों से बच्चन के लिए सरकार ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
जबकि उनके अनुयायियों के अनुसार गंगा के नाम पर सत्ता में आने वाली और धर्म व संस्कृति के नाम पर ढोंग, पाखंड और दिखावा करने वाली सरकार उनको हॉस्पिटल में एक प्रकार से कैद करके रखे हुये है। उनके अनुसार
यह वही सरकार है जिसने उत्तराखंड उच्च न्यायालय का गंगा जी को जीवित प्राणी का दर्जा दिए जाने के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाकर उसे स्टे करवा दिया।
एक टिप्पणी भेजें