12 घंटे की लंबी बहस के बाद, मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास ओरस्ताव धराशायी हो गया।
अविश्वास प्रस्ताव की वोतोंग में 126 सांसदों ने पक्ष में वोट दिया और 325 सांसदों ने विपक्ष में वोट दिया। 17 संसद अनुपस्थित रहे। 451 सब्सदों ने वोटिंग में भाग लिया था।
प्रधानमंत्री ने तक घंटे तक सदन मविन सभी संसादों के प्रश्नों क्व उत्तर बारी-बारी से दिए। महोने भाषण शुरू करते ही खड़िया था कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए इतनी हड़बड़ी क्यों है और क्यों बिना तैयारी के प्रस्ताव लाया जा रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तूफानी भाषण के बाद जहां सदन प्रभावित लग रहा था वहीं प्रधानमंत्री मोदी के जवाब ने उन्हें निरुत्तर कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें