रुड़की;
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार गरीब बच्चों को सस्ती व अच्छे शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम चला रही है उन्होंने कहा कि निर्धन परिवारों को अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में भेजना चाहिए उक्त बातें पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने पश्चिमी उत्तर तालाब अंबर तालाब स्थित मेधावी चैरिटेबल विद्यालय में इन बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए कही
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में दी जाने वाली सस्ती व अच्छी शिक्षा का लाभ निर्धन परिवारों को अपने सभी बच्चों को स्कूल भेजकर लेना चाहिए क्योंकि शिक्षा महंगे होने के कारण निर्धन परिवार के लोग अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए निजी स्कूल में नहीं भेज सकते ।
अतः राजकीय विद्यालयों में यह शिक्षा काफी अच्छी और सस्ती है तो इसका लाभ उठाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि इन स्कूलों में समय-समय पर अनेक सामाजिक संस्था व समाज सेवा में कार्यरत व्यक्ति निर्धन बच्चों की शिक्षा में सहायता हेतु सहयोग प्रदान करते रहते हैं।
जिससे बच्चों को पढ़ाई के प्रति और अधिक लग्न सीन होने का अवसर प्रदान होता है ।स्कूल प्रबंधक अनूप शर्मा ने कहा कि गौरव गोयल विगत काफी समय से निर्धन बच्चों के लिए जो निशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।
वही वह ऐसे गरीब अनेक बच्चों को भी गोद लेकर उनकी पढ़ाई की वार्षिक फीस भी खुद स्कूल में दे रहे हैं जो बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।
उन्होंने कहा कि उनके इस प्रयास से स्कूली बच्चों में शिक्षा के प्रति पढ़ाई की रुचि जागृत हो रही है।
उन्होंने अपने स्कूल के सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण करने पर गौरव गोयल का आभार प्रकट किया इस अवसर पर दीपक पांडे, मोहित राष्ट्रवादी, राहुल कश्यप , शिक्षक सुनीता शर्मा , रखी राणा,सुमन भटनागर आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें