हल्द्वानी ;
पंकज सक्सेना
शहर में चोरी लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नही के रही है। शहर में चोरों के हौसले बुलंद है कि कल देर रात वस्त्र वाटिका की दुकान में एक दीवार में छेद कर चोरों ने हजारों रुपए उड़ा लिए।
जब दुकान स्वामी ने ,सुबह आकर दुकान खोली तो, उन्हें इस बाबत पता चला ।
ज्ञात हुआ है कि दुकान में चोरी होने के पता चलने
के बाद , कई घंटे देर से पहुंची पुलिस।
चोरी की वारदात से शहर में फैली सनसनी ,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें