डोईवाला;
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में नगरपालिका डोईवाला द्वारा पर्यावरण दिवस का संदेश पौधे रोपित कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी, डोईवाला श्री विजय पी एस चौहान के नेतृत्व में तहसील डोईवाला के निकट क्षेत्रों में स्वछता अभियान के साथ साथ पौधे रोपित किये गए। उन्होंने 10 विभिन्न छायादार और सजावटी पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधों पर सेफ्टी गार्ड भी लगाए गए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर , सभी को नए पौधे तो लगाने ही चाहिए साथ ही पुराने पौधों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी करनी चाहिए। छायादार वृक्ष से वातावरण मनमोहक होता है और राहगीरों को शीतलता प्रदान करते है। पृथ्वी के तापमान को संतुलित करने हेतु , हरे भरे छायादार और फलदार वृक्षो का रोपण करना चाहिए।
इससे पूर्व में अधिशासी अधिकारी ,डोईवाला ने क्षेत्र की स्वछता को लेकर एक वेबसाइट और एक मोबाइल एप्प भी लांच किया है। डोईवाला में बस शेल्टर बनवाये, नहरों की स्वछता हेतु नागरिकों को जागरूक भी किया। डोईवाला में फुटपाथ पर टाइल्स और शौचालयों की समुचित व्यवस्था करने का प्रयास भी किया।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर, जन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, नगरपालिका कर्मचारी सेनेटरी इंस्पेक्टर परमीत , क्लर्क कुलदीप खत्री, अश्विनी, सुरेंद्र ,विकास आदि उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें