लच्छीवाला/देहरादून;
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने आज लच्छीवाला पार्क ,डोईवाला में पर्यावरण दिवस केअवसर पर अमृतसर आई क्लिनिक ,चंडीगढ़ की और से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।प्लास्टिक बीट विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत के लिये सौभाग्य की बात है कि विश्व पटल पर पर्यावरण दिवस की मेजबानी करने का मौका मिला । उन्होंने अपने देश के प्राचीन ग्रंथों और ऋषि मुनियो का हवाला देते हुए कहा कि हमारे देश के धर्म ग्रंथों और ऋषियों को इस बात का ज्ञान था कि पेड़ों और जानवरों का
का क्या महत्व है। उनके कार्य करने की पद्धति को अत्यंत धनवान बताते हुए कहा कि हमारे देश में पर्यावरण के प्रति सजगता पहले से ही विद्यमान है। पीपल और गौ की रक्षा को भी इसलिये महत्व दिया जाता था क्योंकि दोनों ही पर्यावरण मित्र है।
पर्यावरण की रक्षा के लिए शायद इसीलिए हरेला पर्व और बरसात में हमारे देश में वृक्षारोपण की प्राचीन परंपरा रही है।
कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर दिनेश ने बताया कि एक दिन लच्छीवाला पार्क नें बिखरी हुई प्लास्टिक इत्यादि को देखकर ही उन्होंने निश्चय किया कि यहां ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर पर्यटकों को स्वछता का संदेश दिया जाएगा। आज पप्लास्टिक पॉल्युशन बीट विषय पर , बताना चाहते है कि पॉलीथिन को ना कहकर जूट या कपड़े का थैला इस्तेमाल करना चाहिये।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट ने , गुल मोहर का पौधा लगाया। इस अवसर पर आयोजक संस्था से डॉक्टर दिनेश, राजीव, विशाल, निष्ठा, आदित्य आदि उपस्थित थे। जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर, मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, बलजीत सोढ़ी, करन वोहरा, संजीव लोधी, नागिन रानी, अनिता ममगई, गीतांजलि , सरिता जोशीi, विशाल छेत्री, मनीष , आदि उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें