Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल जन्मेजय खंडूरी  को मण्डी चौकी  क्षेत्रांतर्गत शराब तस्करी  की बार-बार शिकायत  प्राप्त हो रही थी। उक्त  शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु  चौकी प्रभारी मण्डी को उन्होंने  निर्देशित किया गया।  जिसके आदेशानुसार आज दिनांक  5 जून 2018 को  श्री राजेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मण्डी के नेतृत्व में टीम द्वारा शराब तस्करी को रोकने हेतु फील्ड लगाकर एवं मुखबिर खास की सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- डी0एल0 3 सी0ए0एक्स0 - 1204 टाटा इडिको रेड कलर की गाड़ी को रोक कर चैक किया गया तो वाहन से 12 पेटी अवैध देशी शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्त  गुडडू उर्फ मोहन सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी बिन्दुखत्ता थाना लालकुंआ और हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल रशीद निवासी लाईन नम्बर 10 थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार  किया गया ।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा पंजीकृत किया गया

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.