ऋषिकेश :
रविवार से हो रही है बूँदा बाँदी बारिश सोमवार को सुबह से खूब बरस रही ऋषिकेश के आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रो सोमवार सुबह से हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम के अचानक करवट लिए जाने के लिए फिजा में ठण्डक घुल गई है और अब खेतो मे पक चुकी गेंहू की फसल की कटायी की तैयारी चल रही थी और कुछ जगह पर गेहूं की फसल काटकर खेतो मे पडी है । लेकिन बेमौसम बारिश ने किसान चितिंत बढा दी है । जिससे किसानों का कहना है कि खेतो मे पक कर तैयार फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
लेकिन अगर मौसम का मिजाज इसी तरह बिगड़ता रहा तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्षेत्र में बढ़ी मात्रा में गेंहू की पैदावार की जाती है और 23मार्च के बाद से किसानों द्वारा गेंहू की फसल की कटाई शुरू कर दी थी ।वहीं मौसम के बिगड़ जाने के बाद हुई बारिश से खेतों में कटने के लिए खड़ी फसल में बारिश का पानी लग जाने की वजह से गेंहू की बालियों में नमी आ गई है और अब फिर किसानों को गेंहू की बालियों को सूखने का इंतजार करना पड़ेगा। हन्नी नेगी,कृषि मित्र ने कहा कि बारिश की वजह से गेंहू की क्वालिटी में अंतर देखने को मिलेगा। अगर बारिश का दौर नहीं थमा तो गेंहू के उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा। खेतो मे
कटी गेहूँ की फसल को नुकसान होने की संभावना है ।
वहीं श्यामुपर, खदरी, साहबनगर, चकजोगीवाला, छिददरवाला, जोगीवाला माफी सहित आदि गांवों में पक तैयार गेहूँ की फसल को लेकर किसान चितिंत है और अब ऐसे में बारिश होने की वजह से फसलों को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। लेकिन क्षेत्र में हल्की बूंदा बांदी होने से किसानों की फसलों को नुकसान पहुँच सकता है। जिससे अब किसान प्रार्थना कर रहे है कि बारिश ना हो अगर बारिश होती है तो नुकसान का दायरा बढ़ जाएगा। वहीं अब मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे है कि मौसम के साफ होते ही गेहूँ की फसल की कटाई का कार्य किया जा सके।
लेकिन अगर मौसम का मिजाज इसी तरह बिगड़ता रहा तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्षेत्र में बढ़ी मात्रा में गेंहू की पैदावार की जाती है और 23मार्च के बाद से किसानों द्वारा गेंहू की फसल की कटाई शुरू कर दी थी ।वहीं मौसम के बिगड़ जाने के बाद हुई बारिश से खेतों में कटने के लिए खड़ी फसल में बारिश का पानी लग जाने की वजह से गेंहू की बालियों में नमी आ गई है और अब फिर किसानों को गेंहू की बालियों को सूखने का इंतजार करना पड़ेगा। हन्नी नेगी,कृषि मित्र ने कहा कि बारिश की वजह से गेंहू की क्वालिटी में अंतर देखने को मिलेगा। अगर बारिश का दौर नहीं थमा तो गेंहू के उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा। खेतो मे
कटी गेहूँ की फसल को नुकसान होने की संभावना है ।
वहीं श्यामुपर, खदरी, साहबनगर, चकजोगीवाला, छिददरवाला, जोगीवाला माफी सहित आदि गांवों में पक तैयार गेहूँ की फसल को लेकर किसान चितिंत है और अब ऐसे में बारिश होने की वजह से फसलों को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। लेकिन क्षेत्र में हल्की बूंदा बांदी होने से किसानों की फसलों को नुकसान पहुँच सकता है। जिससे अब किसान प्रार्थना कर रहे है कि बारिश ना हो अगर बारिश होती है तो नुकसान का दायरा बढ़ जाएगा। वहीं अब मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे है कि मौसम के साफ होते ही गेहूँ की फसल की कटाई का कार्य किया जा सके।
.png)

एक टिप्पणी भेजें