Halloween party ideas 2015

   ऋषिकेश:
उत्तम सिंह

 उत्तराखण्ड जन विकास मंच का 119 दिन से  धरना एव क्रमिक अनशन  कर  रहे  है ।जिसमें रविवार को मंच ने  युवाओं के रोजगार का अधिकार रैली नगर निगम से त्रिवेणी घाट तक निकाली ।जिसमे सैकड़ों की संख्या मे युवाओं,मातृशक्ति तथा शहर मे प्रबुद्ध जनो ने भाग लिया ।क्रमिक अनशन पर बैठने वालो मे जर्नादन नवानी,विनय नौटियाल एव कुँवर सिंह शामिल थे । मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि युवाओं के रोजगार का अधिकार उनके मूल अधिकार से जुडा है ।जो कि भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की संस्कृति की भेट चढ रहा है ।इसको दूर करने के लिये सभी लोगों को पूरी इच्छा शक्ति से मिलाकर कार्य करता है ।ताकि भ्रष्ट प्रशासन और भ्रष्ट नेता के  गठजोड को तोडा जायेगा।  मंच के उपाध्यक्ष जर्नादन नवानी ने कहा कि क्षेत्र की जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडने का मन बना चुकी है और मंच की लडाई जल्द ही सफल होगी ।इस अवसर पर राजू बडथ्वाल, नीटू शर्मा,आकाश कश्यप ,सागर सिंह,सुनील राजभर,मंजू डिमरी,राखी रावत,शैलेन्द्र चौहान मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.