Halloween party ideas 2015

विकासनगर /  देहरादून :
कई दिनों से विकासनगर में सक्रिय कॉल हैक कर और अश्लील वीडियो भेज कर  परेशान करने वाला एक ग्रुप लड़कियों को  एस ऍम एस भेज रहा था।  पुलिस की तत्परता, और नवक्रांति के सहयोग एवं लड़कियों  की मदद  से आख़िरकार पुलिस उन्हें ट्रेस करने में सफल रही है.

ज्ञात हो की 8171937011 से काफी लोगो को कॉल आ रही थी और पैसे की मांग एवं अभद्रता करते थे जो भी इस नंबर पर कॉल वापिस करते थे उनका नंबर हैक कर के अश्लील वीडियो,SMS भेज कर परेशान करता था 
उक्त नंबर की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच और पुलिस विभाग को देने के बाद कल शाम को पुलिस टीम राजस्थान जाकर गिरफ्तार करने में कामयाब रही और आज विकासनगर लाकर जेल भेज दिया। जिस श्रेय विकासनगर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, नवक्रान्ति कानूनी सलाहकार गम्भीर चौहान जी, कविता चौहान छात्र नेत्री और विकासनगर की सभी बहनों को जाता है जिन्होंने अहम भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.