Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश 02 नवम्बर,


परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में श्री गंगा सभा के माध्यम से उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल एवं विश्व जागृति मिशन के संस्थापक
श्री सुंधाशु जी महाराज द्वारा परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को गंगा रत्न  पुरुस्कार से सम्मानित किया।


परमार्थ निकेतन में पांच दिवसीय साधना शिविर जिसमें योग, प्राणायाम, घ्यान एवं सत्सगं सब एक संग है। साधना शिविर में सैकडो साधकों ने भाग
लिया एवं स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने संकल्प कराया कि स्वच्छता
से ही साधना की जा सकती है।


इस अवसर पर श्री सुंधाशु  महाराज ने कहा कि साधना की प्राथमिकता के लिए
श्रेष्ठ वातावरण का होना जरूरी है विधान सभा अध्यक्ष ने गंगा आरती एवं हवन में भाग लिया एवं स्वामी चिदानन्द  महाराज तथा श्री सुंधाशु महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया।


पूज्य श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि यह सम्मान उन सभी का सम्मान है जो सभी स्वच्छता व पर्यावरण के लिए कार्य कर रहे है। और कहा प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी ने जो महा अभियान छेडा है। उसको लेकर देशभर मे जाग्रती आयी है।
इसके पूर्व 2016 नागंरिक मचं ने गंगा रत्न के राष्ट्रय पुरुष्कार आचार्य बालकिशन को दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.