Halloween party ideas 2015

लखनऊ । कांग्रेस भले ही प्रदेश के नगर निगमों के महापौर व नगर पालिका अध्यक्ष के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पाई हो


लेकिन पार्टी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को शुक्रवार से ‘सिम्बल देने का काम शुरू करेगी।


सूत्रों के अनुसार सभी जिला अध्यक्षों खासतौर पर जिन निकायों में पहले चरण में मतदान होना है वहां के जिला-शहर अध्यक्षों को शुक्रवार को लखनऊ बुलाया गया है। कारण- महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष को छोड़ कर शेष सभी पदों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा संबंधित जिलों में होनी है।


लिहाजा सभासद, पार्षद प्रत्याशियों का सिंबल जिला-शहर अध्यक्ष को दे दिया जाएगा। पार्टी नेताओं के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर कल शहर में
रहेंगे। इसको देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि पार्टी पहले चरण के नामों का खुलासा कर सकती है।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद समेत ज्यादातर बड़े नेता रायबरेली के ऊंचाहार चले गए थे, जहां कल एनटीपीसी में हुई दुर्घटना में 30 लोग मारे गए और 100 लोग घायल हुए हैं।


दूसरी ओर, प्रदेश कार्यालय में  सूची आने की उम्मीद में दिन भर टिकटार्थियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। देर शाम, प्रदेश अध्यक्ष के  नहीं आने की खबर मिलने के बाद ही लोग वहां से वापस हुए। अलबत्ता पार्टी नेताओं का दावा है कि प्रत्याशी चयन का काम पूरा हो चुका है। पार्टी सभी जगह मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.