सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में एसएसबी के जवानों पर हुए हमले में शामिल थे।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को बनिहाल में हुए आतंकी हमले में शामिल दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आतंकी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान गजनफर और आरिफ के रूप में हुई है। बता दे कि रामबान जिले की बनीहाल तहसील में जवाहर सुरंग के पास एसएसबी के शिविर हमला हुआ था।
आतंकियों के पास से मोबाइल हैंड ग्रेनेड और अन्य सामान भी बरामद हुआ.
जिसमें एसएसबी का एक हवलदार शहीद हो गया था जबकि एक सहायकउपनिरीक्षक घायल हो गया था।
एक टिप्पणी भेजें