Halloween party ideas 2015
Home Slider लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

The President of India, Shri Ram Nath Kovind in his message on the eve of Easter has said: -
“On the auspicious occasion of Easter, I extend my greetings and best wishes to all my fellow citizens, especially to members of the Christian community in India and abroad.
Easter, the sacred day of the resurrection of Lord Jesus, brings joy and equanimity to our hearts. May the teachings of Christ guide us to the essential commonalities among various religions – and may they promote peace and fraternity.
I am confident that this festival will instill in us a sense of unity and reinforce commitment to the well-being and prosperity of our nation and shared society”.

श्रीनगर:

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में एसएसबी के जवानों पर हुए हमले में शामिल थे।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को बनिहाल में हुए आतंकी हमले में शामिल दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आतंकी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान गजनफर और आरिफ के रूप में हुई है। बता दे कि रामबान जिले की बनीहाल तहसील में जवाहर सुरंग के पास एसएसबी के शिविर हमला हुआ था।


आतंकियों के पास से मोबाइल हैंड ग्रेनेड और अन्य सामान भी बरामद हुआ.


जिसमें एसएसबी का एक हवलदार शहीद हो गया था जबकि एक सहायकउपनिरीक्षक घायल हो गया था।

रूद्रप्रयाग :


मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याऐं सुनी और उनके त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया।


उन्होंने शासन स्तर पर लम्बित प्रकरणों का भी शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने मुख्य रूप से सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, पैदल मार्ग, आर्थिक सहायता आदि से जुड़ी 320 विभिन्न समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिसमें से 165 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 14372.68 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।


जिसमें 365.75 लाख रूपये की लागत विकास भवन के ब्लाॅक ‘‘डी‘, 27.08 लाख रूपये की लागत से राजकीय पशुचिकित्सालय भवनव जिला चिकित्सालय में आकस्मिक कक्ष, राजकीय इण्टर कालेज बीना भवन का लोकापर्ण किया।


इसके साथ ही 68.02 लाख रूपये की लागत से राजकीय आयुर्वेेदिक चिकित्सालय भवन लदोली, 221.82 लाख रूपये की लागत से सोनप्रयाग से केदारनाथ तक तीर्थयात्रियों हेतु 36 बाॅयो-डायजेस्टिव शौचालय, 475.55 लाख रूपये की लागत से केदारपुरी से गरूडचट्टी तक पैदल मार्ग निर्माण, 1548.26 लाख लागत से दुर्गाधार-बावई-तिलवाडा मोटरमार्ग मार्ग, 510.47 लाख की लागत से गौरीकुण्ड में मंदाकिनी नदी तट पर बाड सुरक्षा कार्य, 643.92 लाख की लागत से गौरीकुण्ड में नदी के दांए तट पर बाड सुरक्षा कार्य, 1247.80 लाख लागत से सीतापुर पार्किंग क्षेत्र में नदी के बाएं तट पर बाढ सुरक्षा कार्य, 299.55 लाख लागत से सीतापुर पार्किंग क्षेत्र में मंदाकिनी नदी किनारे घाट एवं सौंदर्यीकरण कार्य, 138.31 लाख लागत से सीतापुर में पातीगाढ के बायी तट पर बाढ सुरक्षा कार्य, 684.91 लाख लागत से सीतापुर बाजार के नीचे मंदाकिनी नदी तट पर बाढ सुरक्षा कार्य, 1040.99 लाख की लागत से सोनप्रयाग में संगम से नीचे की ओर मंदाकिनी नदी के बांये तट पर बाढ सुरक्ष्ज्ञा कार्य, 182.58 लाख लागत से सोनप्रयाग मंदाकिनी नदी के दांयी ओर घाट निर्माण कार्य, 9.83 लाख लागत से गौरीकुण्ड में तत्प कुण्ड का जीर्णोद्वार कार्य, 32.96 लाख लागत से नदी की धारा से बोल्डर हटाने का कार्य, 754.05 लाख लागत से सोनप्रयाग में चटटान से नीचे की ओर मंदाकिनी तट पर बाढ सुरक्षा कार्य, एमआई 26 हेलीपैड से केदारनाथम मंदिर मार्ग तक 50 फीट चैडा पैदल मार्ग निर्माण, केदारनाथ सहित कुल 29 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
जनता मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान आपदा की विसंगतियां सामने आयी जो कि पीड़ादायक बात हैं।


सरकार का लक्ष्य है कि 2018 तक शहरी व नगरी क्षेत्रो को खुले में शौचमुक्त करना है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने स्तर से स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान करें। जिससे स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके। केदारपुरी मेें 69 घरों का निर्माण में पारम्परिक शैली का प्रयोग किया जायेगा।


एक पण्डाल निर्मित किया जायेगा जिसमें दो से ढाई हजार लोग एक साथ बैठकर मेडिटेशन धार्मिक क्रियाकलापों को कर सके।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से पायलेट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके लिए प्रतिदिन 40 टन पिरूल की आवश्यकता पडेगी। कहा कि पिरूल से तारपीन तेल व बायोमास से डीजल बनाने वाला उत्तराखण्ड देश का प्रथम राज्य होगा।


कहा कि सरकार दूरस्थ क्षेत्रो में संचार व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण बनाने के लिए बैलून टेक्नोलोजी का शुभारम्भ अक्टूबर में बद्रीनाथ से किया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानो की आय को दुगुनी करने के लिए चकबन्दी व कृषि उद्योग पर बागवानी, मत्स्य पालन, रेशम पालन व अन्य कृषि सम्बद्ध क्षेत्रों की ओर ध्यान देना पडेगा। इससे काशतकारों की आजीविका तथा प्रदेश की आर्थिकी मजबूत होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में खैडीखाल से ग्वेफड मोटर मार्ग, विकास खण्ड अगस्त्यमुनि खांकरा-मोल्खाखाल में मोटर मार्ग, बरसूडी-डाडा-बरसूडी-इन्टर कालेज बणगांव झुण्डोली मोटर मार्ग, विकास खण्ड जखोली में विजयनगर तैला मोटर मार्ग से स्वाडा तक मोटर मार्ग, रुद्रप्रयाग चोपता उडामाण्डा रोड पर क्वीली से कुरक्षण मोटर मार्ग, पर्यटन मेला बधाणीताल को भव्य से अयोजित करने, विकास खण्ड अगस्त्यमुनि हरियाली देवी को पर्यटन मेले की भांति मनाया जाने, विकास खण्ड जखोली घंघासू बांगर क्षेत्र में जूडी बूटी उत्पादन को बढावा देने, राइका जवाडी में दो कक्षा-कक्ष निर्माण, राप्रावि टैंठी में भवन निर्माण, राप्रावि जखनोली भवन निर्माण, सुमाडी पेयजल योजना आरबीएफ निर्माण पाइप लाइन निर्माण, लदोली पेयजल निर्माण योजना चार किमी पाइप का व्यास बढाना एवं जलाशय निर्माण करने, मिनी आंगनबाडी केन्द्र गंधारी भवन निर्माण, रूद्रप्रयाग में पार्किंग निर्माण, रूद्रप्रयाग में आधुनिक शौंचायल निर्माण, रूद्रप्रयाग के सुनियोजित विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार करने, रूद्रप्रयाग एनएच 58 में पर्यटकों की सुविधा हेतु साइनेजेज लगाए जाएंगे, जवाडी रोठिया पेयजल योजना 12.40 का जीओ तथा छेना-घंघासू-बक्सीर मोरटरमार्ग पर निर्माण कार्य की घोषणा की गई।


इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता कालिका प्रसाद सेमवाल द्वारा लिखित पुस्तक रुद्रप्रयाग दर्शन का विमोचन भी  मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीएमजीएसवाई के तहत सडक सुधारीकरण कार्य कर रही महिला समिति तूना को 1लाख 2 हजार 1 सौ 22 रूपए तथा स्वांरी ग्वांस को 73 हजार 8 सौ 89 रूपए के चैक वितरित किए। वहीं अगस्त्यमुनि की चार व उखीमठ की तीन ग्राम पंचायतो के लिए 23 लाख 59 हजार 1 सौ 15 रूपए तथा दो कृषकों को पावर विडर भी प्रदान किए गए के साथ ही उद्योग विभाग एक को काष्ठ व दो को रिगांल शिल्प दिया गया।
इस अवसर पर रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, जिला प्रभारी भाजपा राजेन्द्र अंथवाल, बाल संरक्षण आयोग सदस्य वाचस्पति सेमवाल, मीडिया प्रमुख अजेन्द्र अजय, नगर पालिका अध्यक्ष रूद्रप्रयाग राकेश नौटियाल, ब्लाक प्रमुख मंदाकिनी जगमोहन सिंह रौथाण, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अशोक खत्री, नगर पंचायत अध्यक्ष उखीमठ रीता पुष्पवान, केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देवप्रकाश सेमवाल सहित विभागीय अधिकारी व भारी संख्या में जनता मौजूद थी।



 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अधिकारी सेवा प्रदाता है इसलिए संसमय जनता को सेवाएं प्रदान करेे।जिले के वंचित वर्ग को योजनाओं से लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जनता जागरूक है, इसलिए अधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें ताकि जनता को सरकार और शासन पर विश्वास बना रहे है।
जिला कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत सरकार द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा के उन्नयन एवं सर्वद्धन हेतु लक्ष्य मोबाइल एप्प और बेवसाइट का शुभारंभ किया। इस एप्प और बेवसाइट के जरिए 705 राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सतत एवं व्यापक मूल्याकन सीसीइ्र्रं लागू किया जाएगा। सीसीई पैटर्न को लागू करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में छात्रवार/कक्षावार/दक्षतावार अधिगम सम्प्राप्ति की प्रविष्टि हेतू सीसीई पंजिका उपयोग मंे लाई जाएगी। इस पंजिका में जैसे-जैसे विद्यार्थी दक्षताओ को प्राप्त करते है उसी के अनुसार अध्यापक द्वारा अंकन किया जाता है। सीसीई पैर्टन शुरू करने के लिए लक्ष्य मोबाइल एप्प व वेबासाइट को एनआईसी द्वारा तैयार किया गया।
विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया की स्थिति के जरिए सम्बंधित क्षेत्र का आंकलन किया जा सकता है इसलिए प्रत्येक विभाग अपने फेसबुक पेज बनाए और विभागीय जानकारियां को समावेशित करें। कहा कि मिशन 2022 का संल्कप पूरा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपना अहम योगदान निभाए। उन्होंने अधिकतम कृषि उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए नई तकनीकी से उत्पादन को बढाया दिया जाए और विभाग इसमें हर संभव प्रयास करे। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्वालु पहुंचते हैं, किंतु स्मृति स्वरूप कोई भी ऐसी वस्तु नहीं है जिसे वो अपने साथ ले जा सके, इसलिए प्रशासन प्रयास करे की आने वाले यात्राकाल में कोई ऐसा स्मृति चिन्ह तैयार किया जाय, जो पर्यटकों केा आकर्षित करे और जिले की विशेष पहचान भी हो। यूपीसीएल को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले अंतर्गत जो परिवार विद्युत सुविधा से वंचित है उन्हें चिंन्हित करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए प्रत्येक जिला चिकित्सालयों में आईसीयू कक्ष बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष राज्य में भारी मात्रा में चैलाई का उत्पादन हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका अच्छा उत्पादन हो रहा है, ऐेस में सरकार चैलाई के अधिक से अधिक विपणन के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन भोगियों का पुनः सत्यापन करें और यह प्रयास करें कि पात्र व्यक्ति को ही पेंशन योजना का लाभ मिले।
बैठक में विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, डीएफओ राजीव धीमान, एडीएम तीर्थपाल समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Scotland Yard has confirmed.that an explosive device detonated in tube train in south west London on Friday.


Attack is supposed to like a terrorism attack, in which 22 people  are going to be treated in hospital.people get burn injuries on Mouth mostly.


In a tweet, the US president called for a "proactive" response to dealing with the terrorist threat and the "sick and demented people" responsible "were in the sights of Scotland Yard."


PM Theresa has condemned the "cowardly" Parsons Green terror attack, saying: "This was a device intended to cause significant harm."


"The threat of terrorism that we face remains severe but by working together we will defeat them," she added.


Afzal Ashraf, a visiting fellow at the university's centre for conflict and terrorism, said his daughter was in a train behind the one with the explosive device.


He said it is "very fortunate" nobody seems to have been seriously hurt, and believes CCTV from the area will mean a suspect could be identified or even arrested "in the next few hours".

देहरादून:


मुख्यमंत्री आवास के जनता मिलन हाॅल में ’स्वच्छता ही सेवा‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने


स्वच्छता अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने गढ़वाल एवं कुमांऊ के लिए एक-एक स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

राज्यपाल डाॅ.पाल ने कहा कि जन और देश हित में 02 अक्टूबर 2014 को सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता की शपथ ली गई। उसके बाद समय-समय पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

स्वच्छ भारत मिशन को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा देने की आवश्यकता है। ताकि स्वच्छता मिशन के लक्ष्य में किसी भी प्रकार का भटकाव न आए। राज्यपाल डाॅ.पाल ने कहा कि पिछले तीन सालों में विश्वविद्यालयों ने स्वच्छता अभियान पर अच्छा कार्य किया है।

गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय ने स्वच्छता के मामले में देश के सभी विश्वविद्यालयों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं, स्कूलों को भी इससे प्रेरित होकर इस अभियान को आगे बढ़ाना होगा।


इस स्वच्छता पखवाड़े में 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा दिवस, 25 सितम्बर को पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर सर्वत्र स्वच्छता दिवस एवं 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन एवं नए भारत के लक्ष्य को हम सबको गम्भीरता से लेना होगा। मोहल्लों एवं गांवों से एम्बेस्डर बनकर इस अभियान को आगे बढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड ग्रामीण क्षेत्रों में शौच से मुक्त(ओ.डी.एफ) होने वाला देश का चौथा राज्य है। मार्च 2018 तक राज्य के शहरी क्षेत्र को भी पूर्ण रूप से ओ.डी.एफ करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के कार्यक्रमों में सबका योगदान जरूरी है। स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए जन सहयोग एवं सहभागिता के साथ ही सबको व्यक्तिगत प्रयास भी करने होंगे।


पेयजल मंत्री  प्रकाश पंत ने कहा कि पिछले 03 वर्षों से शीर्ष पदाधिकारियों से लेकर गांव के अन्तिम व्यक्ति तक सभी लोग स्वच्छता अभियान से जुड़े हैं। किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वच्छता पखवाड़े के तहत 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रूप मे,ं 24 सितम्बर को समग्र स्वच्छता दिवस, 25 सितम्बर को सर्वत्र स्वच्छता दिवस, 01 अक्टूबर को आइकाॅनिक(विशिष्ट) स्थलों की स्वच्छता दिवस एवं 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज, महिला एवं बाल विकास  राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, विधायक श्री हरबंस कपूर, विधायक श्री मुन्ना सिंह चैहान, मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी आदि उपस्थित थे।

मुंबई। वर्ष 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के दोषियों को मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट ने सजा सूना दी है। जिसमें ताहिर मर्चेंट और फिरोज अब्दुल राशिद को फांसी की सजा व अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। हथियार सप्लाई के आरोपी करीमुल्लाह खान को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा के साथ 2 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही एक अन्य आरोपी रियाज सिद्दीकी को 10 साल की सजा सुनाई गई है।

अबू सलेम सहित सभी दोषी अदालत में मौजूद रहे। मुंबई में हुए इन 13 सीरीयल बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे एवं सात सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे। 12 मार्च 1993 को हुए इन धमाकों के मामले में अंडरवल्र्ड डॉन अबु सलेम एवं मुस्तफा डोसा मुख्य आरोपी हैं। टाडा कोर्ट ने अबू सलेम समेत 5 लोगों को सजा सुनाई है। इससे पहले कोर्ट ने अबु सलेम और 5 आरोपियों को दोषी माना, जबकि मामले में 7वें आरोपी अब्दुल कय्यूम को पर्सनल बॉन्ड पर बरी कर दिया गया था।

मामले की सुनवाई में कोर्ट ने हत्या और साजिश के आरोप में अबु सलेम, मुस्तफा डोसा, उसके भाई मोहम्मद डोसा, फिरोज अब्दुल राशिद, ताहिर मर्चेंट एवं करीमुल्लाह शेख को दोषी करार दिया था। बता दें कि दोषी मुस्तफा डोसा की इसी साल 28 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो चुकी है। कोर्ट ने अबु सलेम को मुंबई ब्लास्ट की साजिश रचने, हमले में हथियार एवं विस्फोटक मुंबई में लाने का दोषी पाया था।

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन की आने वाली फिल्म बादशाहो का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। मीका सिंह, विश्वास मोहन और अंकिता तिवारी के आवाज में रिकॉर्ड किए गए आइटम सांग में सनी लियोन और इमरान हाशमी को दिखाया गया है। गाने को रिलीज किए जाने के कुछ ही घंटों में यह 50 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया।

‘पिया मोरे मोर’ के बोल से जारी किए गए आइटम सांग की तस्वीरें तो पहली ही वायरल हो चुकी थीं, लेकिन अब गाने भी दर्शकों में सराहना मिली है। फिल्म बादशाहो का यह दूसरा गाना है, जो आते ही हिट हो गया, इससे पहले इस महीने 13 जुलाई को पाकिस्तानी संगीतकार और कलाकार उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के गाने रश्के कमर को रिलीज किया गया था।
जरा इसे भी पढ़ें : इमरान हाशमी और सनी लियोन की तस्वीरें वायरल

बादशाहो में मेरे रश्के कमर को राहत फतेह अली खान की आवाज में शामिल किया गया है, इस गीत को भी अब तक 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म का पहला टीजर पिछले महीने जून में जारी किया गया था, जिसे डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि 24 जुलाई को बादशाहो के आइटम सांग की सनी लियोन और इमरान हाशमी की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।

गौरतलब है कि बादशाहो को एक सितम्बर 2017 को रिलीज किया जाएगा, फिल्म की कहानी भारत में 1970 में लागू किया गया आपातकाल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, इलयाना डिसूजा और ईशा गुप्ता भी शामिल हैं, फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया हैं।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.