Halloween party ideas 2015
कला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं





ऋषिकेश के प्रसिद्ध चित्रकार राजेश चन्द्र ने इन टू द वाइल्ड फेम हॉलीवुड एक्टर बेयर ग्रिल्स को पोस्टर बना के ट्वीट किए । पोस्टर्स में राजेश ने बेयर ग्रिल्स को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ व सुपरस्टार रजनीकांत जी के साथ 2 शो करने के लिए बधाई भी दी जिसे देख कर बेयर ग्रिल्स ने राजेश की कला को सरहाना कर धन्यवाद भेजा है ।

 बेयर ग्रिल्स कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी जी  के साथ व सुपरस्टार रजनीकांत जी के साथ शो में नजर आए थे ।व उनका अगला एपिसोड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ जल्दी ही प्रकशित होने वाला है । राजेश ने बताया की वह बेयर गिर्ल्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड को अपने परिवार के साथ देखते है और बेयर ग्रिल्स का जवाब मिलने पर वह फुले नही समा रहे है।


ऋषिकेश:

परमार्थ निकेतन में विश्व के कई देशों यथा यमन, ईरान, इजरायल, टर्की, नीदरलैण्ड, यूरोप, अमेरिका, सिंगापुर सहित विश्व के अनेक देशों से आये संगीतज्ञों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से मिलकर आशीर्वाद लिया। यह बैंड विश्व के अनेक देशों में जाकर अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती . महाराज से गिल रोन शामा बैंड के प्रमुख श्री गिल रोन ने अपनी पूरी टीम के साथ भेंट की।
 स्वामी जी महाराज ने उन्हें संगीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने की शिक्षा दी।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा, "संगीत, लोगों की अन्तरात्मा को छूने का सबसे श्रेष्ठ माध्यम है। संगीत हमें जीवंत बनाये रखता है और स्वच्छ पर्यावरण हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करता है। संगीत को आत्मसात करते हुये हम बेहतर तरीके से प्रकृति के साथ प्रेम और संवेदना से परिपूर्ण व्यवहार कायम कर सकते है। स्वामी जी ने कहा कि संगीत यदि हमें मन को शान्ति देता है तो स्वच्छ पर्यावरण हरियाली भरा वातावरण हमारे मन और तन दोनों को शान्ति प्रदान करते है। गीत-संगीत मनोरंजन के साथ सौन्दर्यानुभूति का प्रमुख साधन है अतः संगीत को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ दिया जाये तो हम हमारी परम्परा, कला, संस्कृति के साथ-साथ भावी पीढ़ियों के लिये बेहतर वातावरण तैयार कर सकते है।"
स्वामी जी महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित होगा तो पेड़ लगेंगे, पानी भी बचेगा तो झरनों का संगीत भी मन को शान्ति प्रदान करता है इसलिये पर्यावरण का संगीत भी बजता रहे; गूंजता रहे उसके लिये स्वामी जी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया साथ ही उसका महत्व भी समझाया।
गिल रोन सामा ने कहा कि स्वामी . महाराज की प्रेरणा से हम अपने संगीत के साथ पर्यावरण की धुन भी जरूर बजायेंगे और अगला कार्यक्रम जार्डन नदी के किनारे आयोजित किया जायेगा।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती . महाराज एवं जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती . के सान्निध्य में गील रोन शामा बैंड के सदस्यों को परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। 
स्वामी जी . ने दल के सभी सदस्यों नदियों एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया।इस अवसर पर इजरायल से आये इतायी इलीयासी, अमीर साजर, इदयी अरमोरी, गिल रोन सामा, मोसे टो क्रेप्स, यायर जाबरी, ऐनल सीर, मायन लिनिक, टर्की से आयी म्यूमिन सेसनर, एवोनोडेम, सेली जाफरानी लोहेन, डेविड कोहेन इराकी, अरहेली जुटाचमन, नीदरलैण्ड से आयी मैग्जीम बेन तथा यमन, ईरान यूरोप, अमेरिका, सिंगापुर आदि देशों के संगीत विशेषज्ञ उपस्थित थे।

मुंबई। वर्ष 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के दोषियों को मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट ने सजा सूना दी है। जिसमें ताहिर मर्चेंट और फिरोज अब्दुल राशिद को फांसी की सजा व अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। हथियार सप्लाई के आरोपी करीमुल्लाह खान को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा के साथ 2 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही एक अन्य आरोपी रियाज सिद्दीकी को 10 साल की सजा सुनाई गई है।

अबू सलेम सहित सभी दोषी अदालत में मौजूद रहे। मुंबई में हुए इन 13 सीरीयल बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे एवं सात सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे। 12 मार्च 1993 को हुए इन धमाकों के मामले में अंडरवल्र्ड डॉन अबु सलेम एवं मुस्तफा डोसा मुख्य आरोपी हैं। टाडा कोर्ट ने अबू सलेम समेत 5 लोगों को सजा सुनाई है। इससे पहले कोर्ट ने अबु सलेम और 5 आरोपियों को दोषी माना, जबकि मामले में 7वें आरोपी अब्दुल कय्यूम को पर्सनल बॉन्ड पर बरी कर दिया गया था।

मामले की सुनवाई में कोर्ट ने हत्या और साजिश के आरोप में अबु सलेम, मुस्तफा डोसा, उसके भाई मोहम्मद डोसा, फिरोज अब्दुल राशिद, ताहिर मर्चेंट एवं करीमुल्लाह शेख को दोषी करार दिया था। बता दें कि दोषी मुस्तफा डोसा की इसी साल 28 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो चुकी है। कोर्ट ने अबु सलेम को मुंबई ब्लास्ट की साजिश रचने, हमले में हथियार एवं विस्फोटक मुंबई में लाने का दोषी पाया था।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.