Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Shrimadbhagwat kalash yatra in laccheshwar mahadev lacchiwala temple



क्षेत्र के लच्छेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में आज श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ श्री वृन्दावन धाम से पधारे कथावाचक श्री राम उपाध्याय जी द्वारा किया गया।

श्री भागवत जी को आदर स्वरूप सर पर धारण करते हुए ,जजमानों और श्रद्धालुओं द्वारा श्री भुवनेश्वरी मंदिर, लच्छीवाला से  महादेव मंदिर लच्छीवाला तक भव्य कलश यात्रा ढोल ताशों के साथ निकाली गई।

 कलश यात्रा में श्रद्धालुगण झूमते नाचते हुए, लच्छीवाला मंदिर पंहुचे ।जहां विधिवत श्रीमद्भागवत जी का पूजन हुआ ।और कथावाचक श्री राम द्वारा कथा के श्रवण का महत्व समझाया गया।

भराङीसैण (गैरसैण) में आयोजित विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किये गये  अनुपूरक बजट के संबंध में


मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 5315 करोड़ रुपये का यह अनुपूरक बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र को आत्मसात करते हुए तैयार किया गया है।


 यह बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि सतत विकास, समावेशी विकास, नवाचार और आर्थिक सुदृढ़ता की दिशा में हमारा संकल्प है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा फोकस राज्य की मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के समावेशी विकास पर है।


 किसानों, श्रमिकों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, सुरक्षा बलों और पत्रकारों सहित सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है।


राज्य में विद्युत टैरिफ सब्सिडी, स्वास्थ्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिसकर्मियों के आवास, तीमारदारों के विश्राम गृह तथा शहीद व पत्रकार कल्याण कोष के लिए समुचित प्रावधान किए गए हैं।


हमारी सरकार ने आपदा न्यूनीकरण और पर्यावरणीय संतुलन को भी प्राथमिकता दी है, ताकि 'इकोलॉजी' और 'इकोनॉमी' के बीच संतुलन बना रहे। भू-धसाव, भूकंप जोखिम, स्प्रिंग मैपिंग, और आपदा राहत हेतु प्रभावी बजटीय प्रावधान किए गए हैं।


बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में रिस्पना-बिन्दाल एलिवेटेड रोड, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार, कुंभ मेला अवसंरचना, तथा पर्यटन विकास को भी विशेष महत्व दिया गया है।


हम ऋषिकेश को योग नगरी और हरिद्वार को आध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने को प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, नन्दा राजजात यात्रा और शारदा रिवर फ्रंट जैसे सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों को भी सशक्त किया जा रहा है।


यह अनुपूरक बजट नए उत्तराखण्ड की दिशा में एक और मजबूत कदम है। मैं राज्य की जनता से आह्वान करता हूं कि इस विकास यात्रा में हमारा साथ दें।"



*उत्तराखंड में एमएसएमई इकाइयों को ऋण और वित्तीय सहायता पर सांसद त्रिवेन्द्र ने उठाया लोकसभा में प्रश्न*


*- उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों की आर्थिक प्रगति में एमएसएमई की बड़ी भूमिका है: त्रिवेन्द्र* 


*- रोजगार, निवेश और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयास  सराहनीय: त्रिवेन्द्र* 


नई दिल्ली:

MP trivendra questikn in parliament



हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोकसभा के मानसून सत्र में उत्तराखंड की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों की वित्तीय चुनौतियों और ऋण उपलब्धता की स्थिति को लेकर प्रश्न उठाया। उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि क्या राज्य में एमएसएमई इकाइयों को पर्याप्त ऋण सुविधाएँ मिल पा रही हैं, क्या ऋण गारंटी योजना (सीजीटीएमएसई) के अंतर्गत उत्तराखंड को प्राथमिकता दी जा रही है, क्या निवेश बढ़ाने के लिए कोई विशेष प्रोत्साहन योजनाएँ चलाई जा रही हैं और क्या जीएसटी रिफंड व ऋणों के सुगम संवितरण हेतु कोई ठोस निगरानी तंत्र स्थापित किया गया है।


इस पर वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने अपने विस्तृत लिखित उत्तर में बताया कि उत्तराखंड में 31 मार्च 2025 तक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का एमएसएमई ऋण बकाया ₹53,164 करोड़ रहा। वर्ष 2024-25 में राज्य में ₹25,385 करोड़ का एमएसएमई ऋण संवितरण हुआ जो लक्ष्य से अधिक है। अगले वर्ष के लिए ₹29,306 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया है। सीजीटीएमएसई योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में अब तक ₹11,168 करोड़ की लगभग 1.51 लाख गारंटी स्वीकृत की गई हैं। विशेष श्रेणियों जैसे महिला उद्यमी, एससी/एसटी, दिव्यांग और आकांक्षी जिलों में स्थित इकाइयों को अतिरिक्त लाभ प्रदान किए गए हैं। निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम विश्वकर्मा, एमएसएमई क्लस्टर विकास, आरएएमपी और आत्मनिर्भर भारत फंड ऑफ फंड्स जैसी योजनाएँ लागू की जा रही हैं। इसके अंतर्गत देशभर में 645 एमएसएमई को पूंजी वृद्धि सहायता दी गई है, जिनमें उत्तराखंड की 5 इकाइयाँ भी शामिल हैं। और जीएसटी रिफंड और ऋणों के आसान वितरण हेतु सरकार ने बहुस्तरीय निगरानी तंत्र विकसित किया है, जिसमें रियल-टाइम ट्रैकिंग, सिंगल डिसबर्स्ड विंडो, समयबद्ध रिफंड, राज्य स्तरीय समितियाँ और विलंब होने पर ब्याज भुगतान जैसी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।


सांसद श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों की आर्थिक प्रगति में एमएसएमई की बड़ी भूमिका है। रोजगार, निवेश और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं।


दिनांक: 18 अगस्त 2025


*तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए समाज, अभिभावक और शिक्षकों का सक्रिय सहयोग आवश्यक: त्रिवेन्द्र*


नई दिल्ली:


 हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोकसभा में 13-15 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों में तंबाकू सेवन की चिंताजनक स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री से यह जानना चाहा कि क्या सरकार युवाओं में बढ़ते तंबाकू सेवन की समस्या से अवगत है और इसके रोकथाम के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी प्रश्न लगाया कि क्या सरकार ने “तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान” (TOFEI) पहल के कार्यान्वयन में सर्वोत्तम प्रथाओं की पहचान की है और क्या इनको पूरे देश में दोहराने की कोई योजना है।


शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने अपने लिखित उत्तर में बताया कि वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण (GYTS-4), 2019 के अनुसार 13-15 वर्ष की आयु के लगभग 8.4% भारतीय छात्र किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन कर रहे थे। युवाओं में तंबाकू सेवन रोकने और शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में जारी “तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान” (TOFEI) दिशानिर्देशों को 2019 में अद्यतन किया गया। इसके लिए वर्ष 2024 में मैनुअल जारी किया गया और राज्यों को सख्त अनुपालन हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही मई 2025 में एक महीने का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत स्कूल परिसरों के 100 गज दायरे में तंबाकू की बिक्री रोकने और “तंबाकू मुक्त क्षेत्र” घोषित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। मंत्री जी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशालाओं, जागरूकता अभियानों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को “तंबाकू को ना, स्वास्थ्य को हाँ” संदेश से जोड़ा गया। इसमें 69,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अलावा “स्कूल चैलेंजः तंबाकू मुक्त पीढ़ी की ओर” अभियान के तहत रैलियों, नुक्कड़ नाटकों, पोस्टर व नारे लेखन जैसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को परिवर्तन के वाहक के रूप में सामने लाने का प्रयास किया गया। अगस्त 2025 तक 4,000 से अधिक स्कूल इस अभियान से जुड़ चुके हैं। और अंत में उन्होंने बताया कि कई राज्यों ने सर्वोत्तम प्रथाएँ प्रस्तुत कीं, जिनमें आंध्र प्रदेश द्वारा स्थानीय भाषाओं में दिशानिर्देशों का अनुवाद, पुडुचेरी का लाइव ऑर्गन म्यूज़ियम और मेघालय में विद्यार्थियों के नेतृत्व में जागरूकता अभियान प्रमुख हैं।


सांसद श्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि देश के भविष्य यानी हमारे बच्चों और युवाओं को तंबाकू जैसी घातक आदतों से बचाना अत्यंत आवश्यक है। सरकार द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं, लेकिन समाज, अभिभावक और शिक्षकों को भी इसमें सक्रिय सहयोग देना होगा, तभी ‘तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान’ का लक्ष्य साकार होगा।

 

ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में आबादी के बीच गुलदार और हाथी की दस्तक, दहशत का माहौल


ऋषिकेश: 



ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही से दहशत का माहौल बना हुआ है। छिद्दरवाला और रायवाला क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों गुलदार और हाथी की दस्तक से भयभीत हैं।


जानकारी के अनुसार, छिद्दरवाला के आशा प्लॉट क्षेत्र में एक हाथी ने घरों के नजदीक पहुंचकर ग्रामीणों को डरा दिया। अचानक हाथी की दस्तक से लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। वहीं दूसरी ओर, रायवाला क्षेत्र के प्रतीतनगर में गुलदार की चहलकदमी देखी गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।


ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। लगातार आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है।


 


DM Dehradun Jandarshan


असहाय सुशीला को पेंशन; उपचार; मकान मरम्मत मौके पर ही 


मा0 सीएम की प्ररेणा से डीएम जनदर्शन से निकलते जनहित फैसले


बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट


85 वर्षीय बजुर्ग ने विभाग द्वारा नाली न बनाने की शिकातय पर जिला पंचायतराज अधिकारी से मांगी संयुक्त आंख्या।  


देहरादून 18 अगस्त  2025(सू.वि.):

 जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। जनता दर्शन में आज 150 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई अधिकतर मामले भूमि विवाद सम्बन्धी प्राप्त हुए इसके अतिरक्त नगर निगम, एमडीडीए, लोनिवि, जिला पंचायत, पुलिस, वन, विद्युत आदि विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई। 

चुक्खुवाला निवासी सुशीला देवी ने डीएम से गुहार लगाई कि वह गरीब असहाय परितक्यता महिला है जो अपनी पुत्री के साथ मायके रहती है तथा मकान की हालत जीर्णशीर्ण है लगातार हो रही वर्षा से पानी टपकता है तथा आय का कोई साधन नही है बीमार रहती है उन्होंने जिलाधिकारी से घर मरम्मत कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को घर के लिए आपदा मद से प्रस्तावित करने, मुख्य चिकित्साधिकारी को महिला के उपचार कराने तथा समाज कल्याण अधिकारी को महिला का उपचार कराने के निर्देश दिए। 

भरत सिंह बुटोला प्रेमनगर ने गुहार लगाई कि उन्होंने वर्ष 2012 में सम्पत्ति क्रय कि अब भूमि पर कब्जा नही दिया जा रहा है जिस पर तहसीलदार विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। कांसवाली प्रेमनगर निवासी शिव देवी ने गुहार लगाई बेटे द्वारा अंगूठा लगाकर सम्पत्ति अपने नाम  करवा ली है। 

सावित्री देवी ने डीएम से गुहार लगाई की बेटा उनको घर से बाहर निकाल रहा है तथा बेटी अंजू को उसके पिता ने 1 बीघा भूमि दी थी तब भी बेटे द्वारा उनको और बेटी को परेशान किया जा रहा है जिस पर जिालधिकारी ने तहसीलदार विकासनगर को आख्या प्रस्तुत करने  के निर्देश दिए। बजुर्ग कलम सिंह कृषाली ने बेटे द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की जिस पर उप जिलाधिकारी डोईवाला को भरणपोषण अधिनियम में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। राजेेश्वरी देवी ने गुहार लगाई कि उनका बेटा एवं पोता दिव्यंाग है आर्थिक सहायता का अनुरोध किया गया।  

हरिपुर ऋषिकेश निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग भगवती प्रसाद ने गुहार लगाई की उनके घर पर नाली नही बना रहे हैं जिस पर डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी, एएमएनए जिला पंचायत से आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

इसके अतिरिक्त बद्रीपुर निवासियों द्वारा बंदर केे आतंक से निजात दिलाने, लखवाड़़ निवासी लदुर सिंह ने गुहार लगाई कि उनको बांध प्राभावित की अनुग्रहित मुआवजा राशि नही मिल पाई जिस पर एसएलएओ को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

जनता दर्शन में अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व के.के मिश्रा, अपर नगर आयुक्त नगर निगम रजा अब्बास, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, विनोद कुमार, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृता परमार, उप जिलधिकारी कुमकुम जोशी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 




देहरादून 



श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के दिशा-निर्देशन में  प्रदेश में  भाजपा कार्यकर्ताओं के योगदान से   त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।


 गांव–गांव तक संगठन की सक्रियता और सरकार की योजनाओं के लाभ ने पार्टी की पकड़ को और मजबूत किया। कई जिलों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, जिससे स्थानीय स्तर पर पार्टी का जनाधार और बढ़ा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि जिलापंचायत अध्यक्ष की  12 सीटों में से  10 सीटें भाजपा के खाते में आयी, बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित एवं पार्टी विचारधारा में आस्था रखने वाले प्रत्याशी क्षेत्र प्रमुख पद पर विजयी रहे तथा ग्राम पंचायतों में भी भाजपा का दबदबा कायम  रहा है।


बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनावों के परिणाम यह संकेत देते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की लोकप्रियता पहले की तरह  बरकरार है और विकास तथा पारदर्शिता का संदेश मतदाताओं तक पहुंचा है।उन्होंने कहा कि समूचे  विपक्ष को करारी शिकस्त मिली है परिणामस्वरूप भाजपा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की जा रही है।

 देहरादून ;




उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने  नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात कर उन्हें धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी स्थित कूडा प्रबन्धन यार्ड को अन्यत्र स्थानान्तरित कराये जाने की मांग की।
देहरादून मेयर को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड से आसपास के निवासी, विशेषकर महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन अत्यंत पीड़ित हैं। यह यार्ड न केवल क्षेत्र में पर्यावरणीय संकट उत्पन्न कर रहा है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। कारगी स्थित कूडा प्रबन्धन यार्ड से उत्पन्न समस्याओं की ओर मेयर का ध्यान आकर्षित करते हुए ज्योति रौतेला ने कहा कि कूड़ा यार्ड से उठती तीव्र दुर्गंध से सांस लेने में कठिनाई, जिससे स्वास सम्बन्धी बीमारियां यथा; अस्थमा, एलर्जी, खांसी एवं सांस लेने में कठिनाई जैसी गम्भीर बीमारियाँ बढ़ रही हैं। गंदगी एवं कचरे के ढेर से पनपने वाले मच्छर, मक्खी, चूहे, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, दस्त जैसी गम्भीर बीमारियों की आशंका बनी हुई है। बरसात के मौसम में कूड़े का रिसाव आसपास के जल स्रोतों को भी प्रदूषित कर रहा है जिसका गंदा पानी सड़कों पर बहकर सड़क और विद्यालय के आसपास जमा हो जाता है जिसके चलते त्वचा रोग एवं सक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कूडे से उठने वाली बदबू से स्थानीय विद्यालय में शिक्षारत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा पढ़ाई का वातावरण प्रभावित हो रहा है। कूडे के ढेर के कारण प्रातः काल एवं विद्यालय की छुट्टी के समय सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है अपितु दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। गंदे कचरे से भरे वाहनों एवं डंपिंग के कारण मुख्य सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे एम्बुलेंस एवं आपातकालीन सेवायें भी बाधित हो रही हैं। सडे हुए कूडे से उठने वाली बदबू एवं गंदगी से आसपास का माहौल भी प्रदूषित हो रहा है तथा स्थानीय निवासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।  ज्योति रौतेला ने यह भी कहा कि पूर्व में कई बार क्षेत्रीय जनता के साथ साथ कई सामाजिक संगठनों के द्वारा भी इसके विस्थापन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है जिसमें आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

ज्योति रौतेला ने  मेयर देहरादून से मांग की कि कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड को तत्काल किसी गैर-आवासीय, पर्यावरणीय रूप से उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। कूडा यार्ड के अन्यत्र स्थानांतरण तक यार्ड में दुर्गंध नियंत्रण, नियमित छिड़काव और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा कूडा डंपिंग जोन हेतु क्षेत्रीय जनता, विशेषकर महिलाओं की भागीदारी से नए स्थान का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि  उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस यह मानती है कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का अधिकार प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। यदि कारगी स्थित  कूड़ा  यार्ड का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो महिला कांग्रेस जनहित में आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान, आशा मनोरमा शर्मा, चन्द्रकला नेगी, प्रदेश महासचिव पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, अनुराधा तिवाडी, दीपा चौहान, भावना आदि शामिल थे। 

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.